श्रीलंका बनाम भारत: इंग्लैंड से श्रीलंका पहुंचने के बाद सीधे बॉयो बबल में जाएंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने इंग्लैंड दौरे को समाप्त कर चुकी है और अब उन्हें घरेलू सीरीज में भारत के साथ खेलना है। इंग्लैंड से वापस आने खिलाड़ियों को सीधे बॉयो-बबल में जाना होगा।
भारत के खिलाफ सीरीज शुरु होने में अभी एक हफ्ते का समय बचा हुआ है और खिलाड़ियों को घर जाने की छूट नहीं मिलेगी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने वाली इंग्लिश टीम में कोरोना वायरस के मामले आए हैं।
बयान
सीधे बबल में प्रवेश करेंगे खिलाड़ी- श्रीलंका क्रिकेट ऑफिशियल
इंडिया टुडे के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ऑफिशियल ने PTI से कहा, "श्रीलंका क्रिकेट टीम आज कोलंबो पहुंचेगी और एक राउंड के आरटी पीसीआर टेस्ट के बाद वे सीधे बॉयो-बबल में प्रवेश करेंगे। रविवार को दौरे की समाप्ति के बाद भी टीम को फ्लाइट पहुंचने से पहले आरटी पीसीआर टेस्ट से गुजरना पड़ा था। भारत के खिलाफ सीरीज एक हफ्ते में शुरु हो रही है तो कोई भी अपने घर नहीं जाएगा।"
इंग्लैंड
संक्रमित मिले हैं इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी और चार सपोर्ट स्टॉफ
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली इंग्लैंड टीम के तीन खिलाड़ी और चार सपोर्ट स्टॉफ कोरोना संक्रमित मिले हैं। सात लोगों का एक साथ कोरोना संक्रमित मिलना काफी बड़ी घटना है।
संक्रमित मिले लोगों के अलावा टीम के अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। सभी खिलाड़ी साथ में ही बबल में थे और वे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने की तैयारी में लगे हुए थे।
श्रीलंका
बुरी तरह इंग्लैंड में हारी थी श्रीलंका
श्रीलंका को इंग्लैंड में टी-20 और वनडे दोनों सीरीज में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। टी-20 सीरीज में तो उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप होना पड़ा था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्हें 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी।
बारिश के कारण अंतिम मुकाबला रद्द हो गया था और यदि वह मुकाबला पूरा खेला गया होता तो उसमें भी श्रीलंका की हार की उम्मीद काफी अधिक थी।
शेड्यूल
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
लिमिटेड ओवर्स की यह पूरी सीरीज कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला वनडे: 13 जुलाई।
दूसरा वनडे: 16 जुलाई।
तीसरा वनडे: 18 जुलाई।
पहला टी-20: 21 जुलाई।
दूसरा टी-20: 23 जुलाई।
तीसरा टी-20: 25 जुलाई।