जल्द संन्यास ले सकते हैं एंजेलो मैथ्यूज, भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से हटे
शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम इस समय लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर मौजूद है। इस बीच खबर यह है कि 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज संन्यास ले सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) को इस बारे में जानकारी दे दी है कि वह संन्यास की योजना बना रहे हैं।
सीरीज से हटे मैथ्यूज, नहीं किया कॉन्ट्रैक्ट साइन
SLC की नए ग्रेडिंग सिस्टम से नाखुश चल रहे मैथ्यूज ने आज (7 जुलाई) भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा मैथ्यूज भारत के खिलाफ होने वाली आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज से भी हट चुके हैं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए से सीरीज से हटने का फैसला भी किया है। वहीं SLC के मुताबिक लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए विचार किए गए 30 खिलाड़ियों में से 29 ने टूर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं।
ऐसा रहा है मैथ्यूज का अंतरराष्ट्रीय करियर
एंजेलो मैथ्यूज ने अब तक 218 वनडे में लगभग 42 की औसत से 5,835 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में 120 विकेट लिए हैं। वहीं 90 टेस्ट में मैथ्यूज ने 45 की औसत से 6,236 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 36 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 33 विकेट लिए हैं। इसके अलावा मैथ्यूज ने 78 टी-20 मैचों में 1,148 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 38 विकेट लिए हैं।
बिना कॉन्ट्रैक्ट साइन किए ही इंग्लैंड दौरे पर गई थी श्रीलंका
बीते महीने श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में साइन करने से इनकार कर दिया था। श्रीलंकाई खिलाड़ी बिना कॉन्ट्रैक्ट साइन के ही इंग्लैंड दौरे पर गए थे। दरअसल, SLC ने खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती की थी, जिससे वह नाखुश थे। खिलाड़ियों ने SLC पर ग्रेडिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेटिंग प्रणाली में पारदर्शिता लाने की बात कही थी। इसके अलावा पर्याप्त मुआवजा देने की भी मांग की थी।
बुरी तरह इंग्लैंड में हारी थी श्रीलंका
श्रीलंका को इंग्लैंड में टी-20 और वनडे दोनों सीरीज में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। टी-20 सीरीज में तो उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप होना पड़ा था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी उन्हें 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी। बारिश के कारण अंतिम मुकाबला रद्द हो गया था और यदि वह मुकाबला पूरा खेला गया होता तो उसमें भी श्रीलंका की हार की उम्मीद काफी अधिक थी।
13 जुलाई से वनडे सीरीज खेलेंगी भारत और श्रीलंका
13 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं 16 और 18 जुलाई को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे खेले जाएंगे। दूसरी तरफ 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।