श्रीलंका बनाम भारत: वनडे में ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दूसरे दर्जे के भारतीय टीम की मेजबानी करने के लिए तैयार है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में क्रमश: 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे क्योंकि विराट कोहली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर मौजूद है। आइए जानते हैं अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
भारतीय टीम ने जीते हैं ज्यादा मैच
भारत और श्रीलंका के बीच आमने-सामने हुए वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम ज्यादा मैच जीतने में कामयाब हुई है। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 159 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 91 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंकाई टीम को 56 मैच में जीत मिली है। इनके अलावा एक मैच टाई भी रहा है। विशेष रूप से, श्रीलंका ने अगस्त 1997 के बाद से भारत के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती है।
रोचक आंकड़ों पर एक नजर
भारत ने फरवरी 2007 से श्रीलंका के खिलाफ लगातार आठ वनडे सीरीज जीती है, जिसमें से 5-0 के दो क्लीन-स्वीप भी शामिल हैं। श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज (द्विपक्षीय) में केवल दो बार (1993 और 1997) हराया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज 2017 में 2-1 से जीती थी। वहीं भारत ने श्रीलंका की जमीं पर 28 वनडे जीते हैं जबकि 27 वनडे हारे हैं।
प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों ने जीते हैं बराबर मैच
भारत और श्रीलंका दोनों ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ 15-15 वनडे मैच जीते हैं। श्रीलंकाई टीम ने सितंबर 2009 के बाद से इस मैदान पर भारत को नहीं हराया है। भारत ने तब से यहां लगातार पांच वनडे मैच जीते हैं।
धवन और चहल हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
धवन वनडे क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्हें (5,977) इस आंकड़े को छूने के लिए 23 और रन चाहिए। धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार भारत की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की नजर वनडे में 100 विकेट पूरे करने पर होगी। इस बीच तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (138) वनडे करियर में 150 विकेट पूरे करना चाहेंगे।