भारत के श्रीलंका दौरे पर हेडकोच के रूप में जाएंगे द्रविड़, जल्द हो सकती है घोषणा
भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों के बिना श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। इस टीम में तमाम युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। जिस समय यह दौरा होगा उस समय भारत की मुख्य टीम और कोचिंग स्टॉफ इंग्लैंड में होगी। इसी को देखते हुए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) प्रमुख राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के हेडकोच बनकर जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का बयान नहीं आया है, लेकिन द्रविड़ का जाना लगभग तय है।
द्रविड़ के साथ सहज रहेंगे युवा खिलाड़ी- BCCI ऑफिशियल
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने कहा कि रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर की अनुपस्थिति में द्रविड़ का श्रीलंका जाना तय है। उन्होंने कहा, "भारतीय टीम का कोचिंग स्टॉफ इंग्लैंड में होगा और यह बेस्ट होगा कि युवा टीम को द्रविड़ गाइड करें क्योंकि उन्होंने लगभग सभी इंडिया ए के खिलाड़ियों के साथ काम किया है। युवा खिलाड़ी उनके साथ जितने सहज रहते हैं वह भी एक लाभ रहेगा।"
अंडर-19 और इंडिया-ए के खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं द्रविड़
2015 में ही द्रविड़ अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच बने थे और उन्होंने भारत के लिए नई पीढ़ी के खिलाड़ियों की काफी अच्छी खेप निकालने का काम किया है। उनकी कोचिंग में ऋषभ पंत, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी खेल चुके हैं। 2019 में द्रविड़ ने NCA हेड का पद संभाला था और तब से ही वह इस पद का निर्वाहन करते आ रहे हैं।
धवन कर सकते हैं टीम की कप्तानी
कोहली और रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को कप्तानी मिलने की उम्मीद काफी ज्यादा है। धवन के अलावा टीम में हार्दिक पंड्या एक और विकल्प हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर को कप्तानी के लिए पहली पसंद माना जाता है, लेकिन वह कंधे की सर्जरी से गुजरे हैं और श्रीलंका दौरे के लिए समय पर उनके फिट होने पर संदेह है। अय्यर के दौरा मिस करने की उम्मीद अधिक है।
ऐसा है भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
ANI के अनुसार, आगामी 13 जुलाई को होने वाले पहले वनडे से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला क्रमशः 16 और 19 जुलाई को खेला जाएगा। तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई को होगी। वहीं दूसरा टी-20 मैच 24 जुलाई, जबकि तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। स्पोर्ट्स्टार के मुताबिक पूरी लिमिटेड ओवर्स सीरीज कोलम्बो में ही खेली जा सकती है।