श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं शिखर धवन- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम की कप्तानी कर सकते हैं। दरअसल, विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। ऐसे में मुख्य खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में टीम की कमान अनुभवी धवन संभालते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें श्रीलंका दौरे के लिए अभी भारतीय टीम घोषित नहीं हुई है।
धवन ने नहीं की है अब तक भारत की कप्तानी
अनुभवी धवन ने अब तक 142 वनडे मैचों में 45.28 की औसत से 5,977 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ 65 टी-20 मैचों में 92 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1,673 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी भी कप्तानी नहीं की है। साल 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंकाई जमीं पर निदहास ट्रॉफी जीती थी। उस सीरीज में धवन उपकप्तान की भूमिका में थे।
IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक श्रीलंका दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन चुने जा सकते हैं। इनके अलावा जिन खिलाड़ियों ने हाल ही में स्थगित हुई IPL में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे कुलदीप यादव को अगर टीम में मौका मिलता है तो उनके पास अच्छी लय हासिल करने का शानदार मौका हो सकता है।
ऐसा है भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
ANI के अनुसार, आगामी 13 जुलाई को होने वाले पहले वनडे से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला क्रमशः 16 और 19 जुलाई को खेला जाएगा। तीन मैचों की टी-20 की शुरुआत 22 जुलाई को होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा टी-20 मैच 24 जुलाई, जबकि तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। स्पोर्ट्स्टार के मुताबिक पूरी लिमिटेड ओवर्स सीरीज कोलम्बो में ही खेली जा सकती है।
सात दिनों के क्वारंटाइन में रहेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम 5 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी। लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले भारतीय दल सात दिनों के क्वारंटाइन में होंगी, जिसमें शुरुआती तीन दिन हार्ड क्वारंटाइन होगा जबकि अन्य चार दिनों में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की छूट होगी।