Page Loader
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं शिखर धवन- रिपोर्ट

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं शिखर धवन- रिपोर्ट

May 11, 2021
07:39 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम की कप्तानी कर सकते हैं। दरअसल, विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। ऐसे में मुख्य खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में टीम की कमान अनुभवी धवन संभालते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें श्रीलंका दौरे के लिए अभी भारतीय टीम घोषित नहीं हुई है।

लेखा-जोखा

धवन ने नहीं की है अब तक भारत की कप्तानी

अनुभवी धवन ने अब तक 142 वनडे मैचों में 45.28 की औसत से 5,977 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ 65 टी-20 मैचों में 92 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1,673 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी भी कप्तानी नहीं की है। साल 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंकाई जमीं पर निदहास ट्रॉफी जीती थी। उस सीरीज में धवन उपकप्तान की भूमिका में थे।

रिपोर्ट

IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक श्रीलंका दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन चुने जा सकते हैं। इनके अलावा जिन खिलाड़ियों ने हाल ही में स्थगित हुई IPL में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें टीम में मौका मिल सकता है। पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे कुलदीप यादव को अगर टीम में मौका मिलता है तो उनके पास अच्छी लय हासिल करने का शानदार मौका हो सकता है।

कार्यक्रम

ऐसा है भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम

ANI के अनुसार, आगामी 13 जुलाई को होने वाले पहले वनडे से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला क्रमशः 16 और 19 जुलाई को खेला जाएगा। तीन मैचों की टी-20 की शुरुआत 22 जुलाई को होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा टी-20 मैच 24 जुलाई, जबकि तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। स्पोर्ट्स्टार के मुताबिक पूरी लिमिटेड ओवर्स सीरीज कोलम्बो में ही खेली जा सकती है।

जानकारी

सात दिनों के क्वारंटाइन में रहेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम 5 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगी। लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले भारतीय दल सात दिनों के क्वारंटाइन में होंगी, जिसमें शुरुआती तीन दिन हार्ड क्वारंटाइन होगा जबकि अन्य चार दिनों में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की छूट होगी।