श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगा भारत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी थी।
इस बीच श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने स्पष्ट किया है कि भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए दौरा करेगी और 13 जुलाई को होने वाले पहले वनडे के साथ ही भारत के दौरे की शुरुआत हो जाएगी।
कार्यक्रम
ऐसा है भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
ANI के अनुसार, आगामी 13 जुलाई को होने वाले पहले वनडे से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला क्रमशः 16 और 19 जुलाई को खेला जाएगा।
तीन मैचों की टी-20 की शुरुआत 22 जुलाई को होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा टी-20 मैच 24 जुलाई, जबकि तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स्टार के मुताबिक पूरी लिमिटेड ओवर्स सीरीज कोलम्बो में ही खेली जा सकती है।
जानकारी
सात दिनों के क्वारंटाइन में रहेगी भारतीय टीम
भारत 5 जुलाई को श्रीलंका के लिए उड़ान भरेगा। लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले भारतीय दल सात दिनों के क्वारंटाइन में होंगी, जिसमें शुरुआती तीन दिन हार्ड क्वारंटाइन होगा जबकि अन्य चार दिनों में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की छूट होगी।
रिपोर्ट
बतौर कोचिंग स्टॉफ भारतीय टीम के साथ दौरे पर जा सकते हैं द्रविड़
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। ऐसे में मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में श्रीलंका दौरे की भारतीय टीम में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे।
वहीं Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ और बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) के कोचिंग स्टॉफ श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम के साथ जा सकते हैं।
भारतीय खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है श्रीलंका दौरे पर मौका
शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ, दीपक चाहर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जो श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए जा सकते हैं।
पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नजरअंदाज किया गया। ऐसे में उनके पास अच्छी लय हासिल करने का शानदार मौका हो सकता है।