वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश को लगा झटका, शाकिब अल हसन बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप 2023 के अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इस मैच से कप्तान शाकिब अल हसन बाहर हो गए हैं। दरअसल बांग्लादेशी कप्तान के बाएं हाथ की उंगली में श्रीलंका के खिलाफ 6 नवंबर को खेले गए पिछले मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
शाकिब की उंगली में है फ्रैक्चर
बांग्लादेशी टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने चोट के बारे में अधिक जानकारी दी। उन्होंने कहा, "शाकिब को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बाएं हाथ की उंगली पर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी की थी। मैच के बाद दिल्ली में उनका स्कैन हुआ जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। 3 से 4 सप्ताह में ठीक होने का अनुमान है। वह अपना रिहैब शुरू करने के लिए बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।"
श्रीलंका के खिलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे शाकिब
शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी में अपने 10 ओवर में 57 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब ने 65 गेंदों में 82 रन की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे थे। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया था। यह विश्व कप के इतिहास में बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत थी।
श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान विवाद में घिरे शाकिब
शाकिब श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान विवादों में घिर गए थे। वह क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान बने, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी को 'टाइम आउट' करने की अपील की और परिणामस्वरूप खिलाड़ी को पवेलियन लौटना पड़ा था। शाकिब ने एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ ये अपील की और मैदानी अंपायर ने इसे जायज ठहराते हुए उन्हें 'टाइम आउट' करार दिया। इसके बाद से उनकी लगातार आलोचना हो रही है।
विश्व कप 2023 में ऐसा रहा शाकिब का प्रदर्शन
विश्व कप 2019 में बल्लेबाजी में कमाल करने वाले शाकिब ने इस संस्करण में निराश किया। उन्होंने 7 मैचों में 26.57 की औसत और 82.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 186 रन बनाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ इकलौता अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी में उन्होंने 36.55 की औसत के साथ कुल 9 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा।
बांग्लादेश ने जीते 8 में से सिर्फ 2 मैच
बांग्लादेश ने इस विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया और अब तक 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते। सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने सिर्फ अफगानिस्तान और श्रीलंका को हराया। अब बांग्लादेश अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।