विश्व कप 2023: एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'टाइम आउट' होने वाले पहले खिलाड़ी बने
वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ हो रहा है। इस मैच में एक बड़ा बवाल देखने को मिला है। श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को 'टाइम आउट' दे दिया गया। वह वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें 'टाइम आउट' दिया गया है। मैथ्यूज एक भी गेंद नहीं खेले और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्या है पूरा मामला?
मैथ्यूज 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। उनका हेलमेट सही नहीं था और उसे पहनने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्होंने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवाया, इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ आउट की अपील कर दी। अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया। मैथ्यूज कुछ देर तक अंपायर से बहस करते रहे और फिर वापस लौट गए।
क्या कहता हैं नियम?
नियम 40.1.1 के अनुसार, कोई विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए 3 मिनट के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा। इस विश्व कप में यह समय 2 मिनट का है। ऐसा नहीं होने पर यदि गेंदबाजी टीम अपील करती है तो बल्लेबाज आउट करार दिया जा सकता है। 146 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई खिलाड़ी ऐसे आउट हुआ।
देखिए पूरे घटना का वीडियो
जब सौरव गांगुली 'टाइम आउट' होते-होते बचे
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साल 2007 में तीसरा टेस्ट केपटाउन में खेला गया था। चौथे दिन भारत के 2 विकेट 3 गेंद के अंदर गिर गए थे। वीवीएस लक्ष्मण को बल्लेबाजी करना था, लेकिन वह नहा रहे थे। ऐसे में सौरव गांगुली को बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया। गांगुली तैयार नहीं थे और 6 मिनट बाद मैदान पर पहुंचे। वह आउट थे, लेकिन पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपील नहीं की और वह बच गए थे।
फर्स्ट क्लास में 6 खिलाड़ी हो चुके हैं 'टाइम आउट'
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में 6 बल्लेबाज 'टाइम आउट' हो चुके हैं। हेमुलाल यादव पहले खिलाड़ी थे जो इस तरह के आउट का शिकार हुए थे। त्रिपुरा बनाम उड़ीसा मुकाबले के दौरान वह पवेलियन लौटे थे। वासबर्ट ड्रेक्स, ए जे हैरिस, रयान ऑस्टिन और चार्ल्स कुंजे अन्य खिलाड़ी हैं। जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टाइम आउट हुए हैं। शाकिब को इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।