बांग्लादेश ने वनडे विश्व कप के इतिहास में पहली बार श्रीलंका को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 280 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने नजमुल हसन शांतो (90) और शाकिब अल हसन (82) की बदौलत हासिल किया। अपनी छठी हार झेलने वाली श्रीलंकाई टीम अब सेमीफाइनल की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
शांतो और शाकिब की पारियों ने बांग्लादेश को दिलाई जीत
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 72 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद चरिथ असलंका ने शतक (108) लगाया। उनके अलावा पथुम निसानका (41) और सदीरा समरविक्रमा (41) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में बांग्लादेश ने 41 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए। इसके बाद शाकिब और शांतो ने उपयोगी पारी खेली और बांग्लादेश ने 42वें ओवर में मुकाबला अपना नाम किया।
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप इतिहास में दर्ज की पहली जीत
यह बांग्लादेश की विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत है। इससे पहले वनडे विश्व कप में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 3 बार हराया था।
असलंका ने विश्व कप में लगाया अपना पहला शतक
असलंका ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा शतक 101 गेंदों में पूरा किया। यह विश्व कप में उनका पहला शतक है। उन्होंने समरविक्रमा के साथ मिलकर 63 रन और धनंजय डीसिल्वा के साथ 78 रन की साझेदारियां की। उन्होंने 105 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के भी शामिल रहे। इस बीच असलंका ने अपने वनडे करियर के 1,500 रन भी पूरे किए।
मैथ्यूज हुए विवादित ढंग से 'टाइम आउट'
श्रीलंका ने 25वें ओवर के दौरान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे समरविक्रमा का विकेट खोया। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर आए। क्रीज पर आने के बाद उन्होंने अपना हेलमेट बदलना चाहा और दूसरा हेलमेट मंगाया। इस दौरान कुछ समय बर्बाद हो गया और कप्तान शाकिब अल हसन ने मैदानी अंपायर से मैथ्यूज को 'टाइम आउट' करने की अपील की। इसके बाद अंपायर ने फैसला देते हुए मैथ्यूज को आउट करार दिया।
मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'टाइम आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने
मैथ्यूज वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें 'टाइम आउट' दिया गया है। वह विश्व कप के नियमों के मुताबिक 2 मिनट के भीतर बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं हो सके थे।
शांतो ने विश्व कप में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
जब बांग्लादेश ने 17 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब शांतो क्रीज पर आए। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल से निकालने का प्रयास किया। उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शांतो ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह वनडे क्रिकेट में उनका 7वां अर्धशतक रहा। शांतो 101 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने शाकिब के साथ मिलकर टीम 169 रन की साझेदारी भी की।
शाकिब अल हसन ने पूरे किए अपने 7,500 रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए शाकिब ने 82 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 56वां अर्धशतक रहा। इस दौरान शाकिब ने अपने वनडे करियर के 7,500 रन भी पूरे किए। वह बांग्लादेश की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। बांग्लादेश की ओर से शाकिब से पहले तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ये आंकड़ा पार कर चुके थे।
श्रीलंका बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी
इस हार के साथ ही श्रीलंका विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई। बता दें कि इंग्लैंड और बांग्लादेश पहले ही अंतिम-4 की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। अपने 8 में से 2 मैच जीतने वाली बांग्लादेशी टीम फिलहाल 7वें स्थान (-1.142) पर पहुंच गई है। 4 अंको (-1.160) के साथ श्रीलंकाई टीम अब 8वें स्थान पर खिसक गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।