Page Loader
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: शाकिब अल हसन शतक से चूके, वनडे में पूरे किए 7,500 रन
शाकिब अल हसन ने पूरे किए 7,500 रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: शाकिब अल हसन शतक से चूके, वनडे में पूरे किए 7,500 रन

Nov 06, 2023
09:41 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 82 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 56वां अर्धशतक रहा। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 7,500 रन भी पूरे किए। वह बांग्लादेश की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। आइए उनके वनडे प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही शाकिब की पारी 

लक्ष्य का पीछा करते हुए जब बांग्लादेश ने 41 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब शाकिब क्रीज पर आए। उन्होंने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और इस विश्व कप में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बांग्लादेशी कप्तान 65 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नजमुल हसन शांतो (90) के साथ मिलकर 169 रन की साझेदारी की।

क्लब

इस क्लब में शामिल हुए शाकिब 

शाकिब ने 247 वनडे मैचों की 237 पारियों में लगभग 37 की औसत के साथ 7,500 से अधिक रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की ओर से उनसे ज्यादा वनडे रन सिर्फ तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने बनाए हैं। बता दें कि तमीम ने 243 वनडे मैचों में 36.65 की औसत और 78.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 8,357 रन बनाए हैं। रहीम ने 264 मैचों में 7,500 से अधिक रन बनाए हुए हैं।

रिकॉर्ड

विश्व कप इतिहास में तीसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर

शाकिब के वनडे विश्व कप में 13 स्कोर 50 से अधिक रनों के हैं, जो अब भारत के सचिन तेंदुलकर (21) और विराट कोहली (14) के बाद तीसरे सबसे अधिक हैं। बांग्लादेश के कप्तान ने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा (12) और भारत के रोहित शर्मा (12) की बराबरी कर ली। शाकिब के नाम टूर्नामेंट में 11 अर्धशतक और 2शतक हैं। बता दें कि ये दोनों शतक 2019 संस्करण में आए।

विश्व कप

विश्व कप 2023 में कैसा रहा है शाकिब का प्रदर्शन? 

इस विश्व कप में शाकिब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 14 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी सिर्फ 1 रन पर आउट हो गया था और गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट लिए। न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 40, 1 और 5 के स्कोर बनाए। इन तीनों मैच में उन्हें सिर्फ 3 विकेट मिले। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 43 रन बनाए थे।