ICC टेस्ट रैंकिंग: स्मिथ को पछाड़कर विलियमसन बने नंबर एक बल्लेबाज, रोहित को भी हुआ फायदा
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर आ गए हैं।
हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विलियमसन ने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है।
वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जैसन होल्डर एक बार फिर से रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़कर शीर्ष पायदान पर आ गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग
ऐसा रहा था विलियमसन का प्रदर्शन
WTC फाइनल में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 49 रन बनाए थे और इसी दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ा था। दूसरी पारी में विलियमसन ने नाबाद 52 रन बनाए थे। उनके इस समय 901 रेटिंग अंक हो गए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 891 अंको के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा करियर की सर्वश्रेष्ठ छठे पायदान पर आ गए हैं।
जानकारी
टॉप-10 में शामिल हैं ये बल्लेबाज
केन विलियमसन (901), स्टीव स्मिथ (891), मार्नस लाबुशेन (878), विराट कोहली (812), जो रूट (797), रोहित शर्मा (759), ऋषभ पंत (752), , डेविड वॉर्नर (724), क्विंटन डिकॉक (717) और हेनरी निकोल्स (714) .
गेंदबाजी रैंकिंग
जैमिसन को हुआ फायदा
WTC फाइनल में भारत की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले काइल जैमिसन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वां स्थान हासिल कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस शीर्ष पर बरकरार हैं। वहीं दूसरे पायदान पर भारत के रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं, जिन्होंने WTC फाइनल में कुल चार विकेट लिए थे।
टॉप-10 गेंदबाजों में किसी की भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
जानकारी
ये हैं टॉप-10 गेंदबाज
पैट कमिंस (908), रविचंद्रन अश्विन (865), टिम साउथी (824), जोश हेजलवुड (816), नील वैग्नर (810), कगीसो रबाडा (798), स्टुअर्ट ब्रॉड (793), जेम्स एंडरसन (783), मिचेल स्टार्क (744) और जैसन होल्डर (740)।
ऑलराउंडर्स रैंकिंग
शीर्ष स्थान ने फिसले जडेजा
WTC फाइनल में खराब खेलने वाले जडेजा शीर्ष स्थान से पिसलकर तीसरे पायदान में पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर शीर्ष रैंक वाले ऑलराउंडर बन गए हैं।
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 377 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वहीं टॉप-10 ऑलराउंडर्स में जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन के रूप में अन्य भारतीय शामिल हैं।
बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन पांचवे पायदान पर हैं।
जानकारी
टॉप-10 में शामिल हैं ये ऑलराउंडर्स
जैसन होल्डर (384), बेन स्टोक्स (377), रवींद्र जडेजा (377), रविचंद्रन अश्विन (358), शाकिब अल हसन (338), काइल जैमीसन (311), मिशेल स्टार्क (275), पैट कमिंस (249), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (232), क्रिस वोक्स (229)
टी-20 रैंकिंग
टी-20 रैंकिंग्स में इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 71 रनों की तूफानी पारी खेलकर टी-20 रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग के बाद 10वें स्थान पर आ गए हैं।
क्विंटन डिकॉक (22वें) और रीजा हेंड्रिक्स (24वें) को भी फायदा पंहुचा है।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन (11वें), मार्क वुड (14वें), सैम कर्रन (39वें) और डेविड विली (51वें) भी आगे बड़े हैं।