LOADING...
कोहली और अपनी दोस्ती को लेकर क्या बोले केन विलियमसन?
WTC फाइनल के बाद गले मिलते हुए कोहली और विलियमसन

कोहली और अपनी दोस्ती को लेकर क्या बोले केन विलियमसन?

Jun 29, 2021
08:04 pm

क्या है खबर?

पहली बार खेली गई विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया। जीत के नायक रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, जिन्होंने दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलवाई। मैच के बाद विलियमसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली की गले मिलते हुए शानदार तस्वीर चर्चा का विषय बन गई, जिस पर कीवी कप्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

बयान

मैं और विराट लम्बे समय से दोस्त हैं- विलियमसन

विलियमसन ने इंडिया टुडे से कहा, "विराट और मैं एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और हम दोस्त हैं। यह हमेशा खेल का एक बड़ा हिस्सा होता है। इन सालों में आपको दुनिया भर के लोगों से मिलने और दोस्ती बनाने का अवसर मिलता है। ये साथ में खेलने का या एक दूसरे के खिलाफ खेलने का अलग ही अनुभव रहता है और अक्सर ही आप कुछ कॉमन इंटरेस्ट शेयर करते हैं।"

अंडर-19 विश्व कप

अंडर-19 विश्व कप में भी आपस में भिड़ चुके हैं कोहली और विलियमसन

2008 में हुए अंडर-19 विश्व कप को भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में जीता था। विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, जिसमें विलियसमन उस कीवी टीम की कमान संभाल रहे थे। उस मैच में कोहली ने अपनी गेंदबाजी में विलियमसन का विकेट हासिल किया था। भारत ने वो सेमीफाइनल मुकाबला डक वर्थ लुइस की मदद से तीन विकेट से जीता था।

Advertisement

WTC फाइनल

विलियमसन की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता फाइनल

भारत ने पहली पारी में अजिंक्या रहाणे (49) की पारी की मदद से 217 रन बनाए थे। काइल जेमिसन ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए। डेवोन कोन्वे (54) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं शमी ने चार विकेट लिए थे। दूसरी पारी में भारत ऋषभ पंत (41) की बदौलत केवल 170 रन बना सकी और न्यूजीलैंड ने विलियमसन (52*) और टेलर (47*) की पारियों से मैच जीत लिया।

Advertisement

उपलब्धि

न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विलियमसन

कीवी कप्तान केन विलियमसन ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 49 रन बनाए थे और इसी दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ा था। फ्लेमिंग (7,172) अब तक न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज थे, लेकिन अब विलियमसन (7,230) ने उनकी जगह ले ली है। दूसरी पारी में विलियमसन ने 52 रनों की अहम पारी खेली।

Advertisement