तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को एक रन से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त
क्या है खबर?
नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए तीसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को एक रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए क्विंटन डिकॉक की अर्धशतक की बदौलत 167/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में मेजबान टीम निर्धारित 20 ओवर्स खेलने के बाद सात विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे जीता मैच
पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चार ओवर्स में 42 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डिकॉक ने 72 रनों की पारी खेली जबकि मध्यक्रम में वैन डर डुसेन ने 32 रनों का योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज से ओबेद मैककॉय ने चार विकेट लिए।
जवाब में प्रोटियाज गेंदबाजी के सामने कैरिबियन बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे और लक्ष्य से चूक गए। वेस्टइंडीज से एविन लुइस ने सर्वाधिक (27) रन बनाए।
प्रदर्शन
ऐसा रहा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करके स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। दक्षिण अफ्रीका से तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्खिया ने दो-दो विकेट लिए।
वहीं जॉर्ज लिंडे, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगीडी के खाते में एक-एक विकेट आए।
वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रबाडा के उस ओवर में सिर्फ 13 रन ही बना सके थे।
शम्सी
इस सीरीज में छाए हुए हैं शम्सी
शम्सी ने अपने चार ओवर्स के कोटे में सिर्फ 13 रन दिए और दो विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
अब तक शम्सी ने इस सीरीज में किफायती गेंदबाजी की है और 4.67 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
बाएं हाथ के स्पिनर शम्सी ने पहले टी-20 में 27 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं दूसरी टी-20 में उन्होंने 16 रन देकर एक विकेट झटका था।
जानकारी
मॉरिस से आगे निकले रबाडा और शम्सी
मैच में एक विकेट लेने वाले रबाडा और दो विकेट लेने वाले शम्सी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 35-35 विकेट हो चुके हैं। इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेटों के मामले में क्रिस मॉरिस (34) को पीछे छोड़ा है।
रिकार्ड्स
मैच में बने कुछ अन्य रिकार्ड्स
डिकॉक ने अपने टी-20 करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। डिकॉक ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतकों के मामले में हाशिम अमला की बराबरी कर ली है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने चार ओवर्स में 22 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे बेहतर प्रदर्शन हो गया है।