भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने जीता विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण जीत लिया है। 139 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। पहली पारी में 32 रनों से पिछड़ने के बाद भारत दूसरी पारी में केवल 170 रन ही बना सका था। मुकाबले में काइल जेमिसन ने सबसे अधिक सात विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह न्यूजीलैंड ने हासिल की जीत
भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। काइल जेमिसन ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे और भारत के लिए अजिंक्या रहाणे (49) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए। डेवोन कोन्वे (54) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए थे। दूसरी पारी में भारत ऋषभ पंत (41) की बदौलत केवल 170 रन बना सकी और न्यूजीलैंड ने मैच जीत लिया।
पहली बार न्यूजीलैंड ने लगातार तीन टेस्ट में भारत को दी मात
यह पहला मौका है जब न्यूजीलैंड ने लगातार तीन टेस्ट मैचों में भारत को हराया है। पिछले साल फरवरी में उन्होंने भारत को अपने घर में 2-0 से हराया था और अब टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी जीत हासिल की है।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विलियमसन
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने पहली पारी में अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 49 रन बनाए थे और इसी दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ा था। फ्लेमिंग (7,172) अब तक न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज थे, लेकिन अब विलियमसन (7,230) ने उनकी जगह ले ली है। दूसरी पारी में विलियमसन ने 52 रनों की अहम पारी खेली।
2013 के बाद भारत ने गंवाया तीसरा ICC टूर्नामेंट फाइनल
2013 चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत ने तीसरी बार किसी ICC इवेंट का फाइनल गंवाया है। 2014 में उन्होंने टी-20 विश्व कप और 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल गंवाया था।
अश्विन ने हासिल की ये उपलब्धि
तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में केवल 15 ओवर फेंके थे और दो विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान ही उन्होंने एक शानदार उपलब्धि अपने नाम की थी। एक कप्तान के अंडर अश्विन दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं। कोहली के अंडर अश्विन टेस्ट में अब तक 283 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने ग्रीम स्मिथ के अंडर मखाया एंटिनी द्वारा लिए 280 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
अश्विन ने लिए टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक विकेट
टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में अश्विन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले संस्करण में 71 विकेट लिए और पैट कमिंस (70) को पीछे छोड़ा।
साउथी रहे अपनी टीम के स्टार
टिम साउथी ने दूसरी पारी में चार और पहली पारी में एक विकेट लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 79 मैचों में 314 रन हो गए हैं। टेस्ट विकेटों के मामले में उन्होंने मिचेल जॉनसन (313), जहीर खान (311) और ब्रेट ली (310) को पीछे छोड़ा है। पहली पारी में साउथी ने अपनी टीम के लिए अहम 30 रन भी बनाए थे और इसी की बदौलत उनकी टीम ने 32 रनों की बढ़त हासिल की थी।
ICC इवेंट्स में लगातार भारत पर हावी रहा है न्यूजीलैंड
ICC इवेंट्स के पिछले सात में से छह मैचों में लगातार न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की है। वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैंपियन्स ट्रॉफी और टेस्ट चैंपियनशिप में मिलाकर खेले गए मैचों में एक मैच रद्द हुआ है।
ICC टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल में मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
ICC टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल में मिलाकर कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ICC इवेंट्स के फाइनल और सेमीफाइनल में मिलाकर कोहली 543 रन बना चुके हैं। उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा द्वारा बनाए गए 531 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। कोहली ने पहली पारी में 44 रन बनाए थे। दूसरी पारी में वह कुछ खास नहीं कर सके और केवल 13 रन बनाकर आउट हुए।
विदेश में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने इशांत
इशांत शर्मा ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे और विदेश में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। वह कपिल देव (215) और जहीर खान (207) के बाद विदेश में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। इंग्लैंड में इशांत के 46 टेस्ट विकेट हो चुके हैं और वह वहां सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हो गए हैं। इशांत ने कपिल देव (43) को पीछे छोड़ा है।
काइल जेमिसन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
पहले आठ टेस्ट में पांच बार पारी में पांच विकेट लेने वाले जेमिसन पहले कीवी गेंदबाज बने हैं। वह पहले आठ टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। 2020 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद से जेमिसन 46 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। उनके डेब्यू के बाद से किसी अन्य गेंदबाज ने उनसे अधिक बार पारी में पांच विकेट नहीं लिए हैं।