टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन के ऐसे रहे आंकड़े
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में कुल चार विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पीछे छोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन का टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन रहा है, उस पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।
WTC में ऐसा रहा अश्विन का प्रदर्शन
टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन ने 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20.88 की जबरदस्त गेंदबाजी औसत से कुल 71 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार पारी में कम से कम पांच विकेट (फाइव विकेट हॉल) भी हासिल किए। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 14.71 की अविश्वसनीय औसत के साथ कुल 32 विकेट चटकाए। उन्होंने चार मैचों की सीरीज में तीन फाइव विकेट हॉल भी लिए थे।
WTC फाइनल में ऐसा रहा अश्विन का प्रदर्शन
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 15 ओवर्स में 28 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी में टॉम लैथम और नील वैगनर को शिकार बनाया। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर्स में 17 रन देकर लैथम और डेवोन कोन्वे के रूप में दो ही विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में अश्विन के अलावा कोई अन्य भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सका था।
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 79 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 24.56 की उम्दा औसत से 413 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 30 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। वह भारत की ओर से टेस्ट में सबसे तेज 100, 200, 300 और 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने पांच शतक की बदौलत 2,685 रन बनाए हैं।
पिछले दस सालों में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं अश्विन
साल 2011 में पर्दापण करने के बाद से ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना वर्चस्व बनाके रखा है। अपने पदार्पण के बाद से, उन्होंने टेस्ट विकेट (24.95 के औसत से 401 विकेट) में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सूची में अन्य गेंदबाज नाथन लियोन (391), स्टुअर्ट ब्रॉड (391), जेम्स एंडरसन (377) और रंगना हेराथ (323) हैं। अश्विन के जबरदस्त आंकड़े उनकी प्रतिभा की कहानी बयां करते हैं।
ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं अश्विन
अश्विन विश्व क्रिकेट के सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके 400 से ज्यादा विकेट और कम से कम पांच शतक लगाए हैं। उनसे पहले इस सूची में कपिल देव हैं, जिन्होंने 434 विकेट और आठ शतक लगाए हैं।