भारत बनाम इंग्लैंड: निजी कारणों से चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम को 04 मार्च से सीरीज का आखिरी टेस्ट खेलना है। आखिरी टेस्ट से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से अंतिम टेस्ट नहीं खेलेंगे और उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है। बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी दी है।
बुमराह ने किया था रिलीज करने का अनुरोध- BCCI
BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, 'जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट से पहले निजी कारणों से BCCI से अनुरोध किया था कि उन्हें टीम से रिलीज कर दिया जाए। उनके अनुरोध के कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया है और अब वह अंतिम टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।' गौरतलब है कि बुमराह को रिलीज किए जाने के बावजूद अंतिम टेस्ट के लिए भारतीय टीम में किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।
डे-नाइट टेस्ट में बुमराह ने फेंके थे केवल छह ओवर
चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया गया था और फिर डे-नाइट टेस्ट के लिए वह प्लेइंग इलेवन में लौटे थे। डे-नाइट टेस्ट में बुमराह को केवल छह ओवर फेंकने का ही मौका मिला था। पहली पारी में बुमराह ने छह ओवर्स में 19 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। दूसरी पारी में बुमराह को गेंदबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी थी।
अंतिम टेस्ट के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
अंतिम टेस्ट के लिए यह है भारत के पास तेज गेंदबाजी विकल्प
डे-नाइट टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने अंतिम दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की थी और शार्दुल ठाकर को रिलीज करके उमेश यादव को टीम में शामिल किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए उमेश ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था, लेकिन डे-नाइट टेस्ट नहीं खेले थे। अंतिम टेस्ट के लिए भारत के पास उमेश के अलावा इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज के रूप में मौजूद हैं।