
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी मिस कर सकते हैं बुमराह- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला लिया था। उन्हें टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया था।
इसके अलावा उन्हें पांच मैचों की टी-20 सीरीज से भी आराम दिया गया है।
इस बीच cricbuzz के मुताबिक बुमराह तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी मिस कर सकते हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
बुमराह ने किया था रिलीज करने का अनुरोध
बुमराह भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और तीनों प्रारूप में खेलते हैं। वह IPL 2020 से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और भारतीय टीम में बने हुए हैं।
बुमराह ने चौथे टेस्ट से पहले निजी कारणों से BCCI से अनुरोध किया था कि उन्हें टीम से रिलीज कर दिया जाए। उनके अनुरोध को BCCI ने स्वीकार कर लिया था।
अगर वह वनडे सीरीज भी मिस करते हैं तो उन्हें लगभग एक महीने का समय आराम के लिए मिल जाएगा।
क्या आप जानते हैं?
बिना दर्शकों के खेली जाएगी वनडे सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 से 28 मार्च तक पुणे में होनी है, जिसके लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच यह सीरीज बिना दर्शकों के ही खेली जाएगी।
टी-20 सीरीज
बुमराह की गैरमौजूदगी में युवा गेंदबाजों के पास होगा मौका
आगामी 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में भी बुमराह नहीं खेलेंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।
टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाजों में टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को चुना गया है।
भुवनेश्वर की लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा 19 सदस्यीय टीम में चुने गए सभी तेज गेंदबाज युवा हैं।
जानकारी
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
फिटनेस टेस्ट
वरुण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट में हुए फेल, BCCI ने की पुष्टि
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में चुने गए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं। BCCI ने इस खबर पर मुहर लगाई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI ने 35 खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया था, जिसमें वरुण के अलावा भारतीय टीम में चुने गए एक अन्य खिलाड़ी भी फेल हुए हैं।
अभी टी-20 सीरीज में लगभग 10 दिनों का समय बाकि है, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का एक और बार फिटनेस टेस्ट हो सकता है।