Page Loader
IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने अपने 200 टी-20 विकेट पूरे किए, हासिल की ये उपलब्धि 
मौजूदा सीजन में अच्छी रही है हार्दिक की गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: हार्दिक पांड्या ने अपने 200 टी-20 विकेट पूरे किए, हासिल की ये उपलब्धि 

Apr 07, 2025
09:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 200 विकेट पूरे किए हैं। RCB के मध्यक्रम के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन उनका 200वां शिकार बने। हार्दिक ने मुकाबले में 41 रन देते हुए 2 विकेट लिए। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

हार्दिक ने हासिल की ये उपलब्धि 

हार्दिक ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 291 मैचों की 232 पारियों में 200 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 254 पारियों में 29.94 की औसत और 141.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,390 रन अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही हार्दिक टी-20 क्रिकेट में 200 विकेटों के साथ-साथ 5,000+ रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

आंकड़े 

मौजूदा सीजन में अच्छी रही है हार्दिक की गेंदबाजी 

हार्दिक के लिए यह सीजन गेंदबाजी में अच्छा चल रहा है। उन्होंने IPL 2025 में 4 मैचों में 12.00 की औसत और 8.57 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने LSG के खिलाफ 5 विकेट भी चटकाए थे। वह फिलहाल संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि CSK के नूर अहमद ने भी 4 मैचों में 10 ही विकेट लिए हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post