IPL 2024: SRH ने रोमांचक मुकाबले में RR को 1 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से हराते हुए अपनी छठी जीत दर्ज की है। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/3 का स्कोर बनाया। जवाब में RR की टीम यशस्वी जायसवाल (67) और रियान पराग (77) के अर्धशतक के बावजूद 200/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
अभिषेक शर्मा (12) के विकेट के पतन के बाद SRH से ट्रेविस हेड ने अर्धशतक (58) लगाया। उनके अलावा नितीश रेड्डी (76*) और हेनरिक क्लासेन (42*) ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। जवाब में जोस बटलर और संजू सैमसन पहले ओवर में ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इन दोनों के विकेट भुवनेश्वर ने हासिल किया। इसके बाद जायसवाल और पराग ने संघर्ष किया। आखिर में रोवमैन पॉवेल (27) भी जीत नहीं दिला सके।
हेड ने इस सीजन में लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
हेड ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। यह मौजूदा सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक रहा। वह 44 गेंदों पर 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। हेड का विकेट तेज गेंदबाज आवेश खान ने लिया। मौजूदा सीजन में उन्होंने 9 पारियों में 43.88 की औसत और 193.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 395 रन बनाए हैं।
नितीश रेड्डी ने लगाया अपना दूसरा IPL अर्धशतक
SRH ने जब 35 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब रेड्डी क्रीज पर आए। 20 वर्षीय इस बल्लेबाज ने हेड के साथ मिलकर 96 रन की साझेदारी करते हुए पारी को मजबूती दी। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 42 गेंदों पर 76 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। यह रेड्डी के IPL करियर का दूसरा अर्धशतक रहा।
अभिषेक शर्मा ने पूरे किए 2,500 टी-20 रन
अभिषेक 10 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी उनके नाम व्यक्तिगत उपलब्धि दर्ज हो गई। पारी का 10वां रन बनाते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 2,500 रन पूरे हो गए। उनके अब 98 टी-20 मुकाबले में 30 से अधिक की औसत के साथ 2,502 रन हो गए हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने 10 पारियों में 31.50 की औसत और 208.60 की स्ट्राइक रेट के साथ 315 रन बना लिए हैं।
यशस्वी ने लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी ने अपने IPL करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। वह 40 गेंदों पर 67 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह इस सीजन का पहला अर्धशतक रहा। वह 1 शतक भी लगा चुके हैं। IPL 2024 में उन्होंने 10 मैचों में 35.11 की औसत और 157.21 की स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं।
पराग ने खेली जोरदार पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए RR ने जब 1 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए, तब पराग क्रीज पर आए। उन्होंने यशस्वी के साथ मिलकर 78 गेंदों पर 134 रन की साझेदारी करते हुए टीम का संघर्ष जारी रखा। उम्दा लय में नजर आ रहे 22 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 49 गेंदों पर 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
भुवनेश्वर ने जीत में निभाई अहम भूमिका
RR को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों पर 13 रन की दरकार थी। ऐसे में भुवनेश्वर के उस आखिरी ओवर की शुरुआती 5 मैच गेंदों पर पॉवेल और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 11 रन बटोर लिए। अब RR को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी, जिसमें भुवनेश्वर ने पॉवेल को LBW कर दिया। इस अनुभवी गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 41 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
अंक तालिका में ऐसी है टीमों की स्थिति
इस जीत के बाद SRH के अब 12 अंक (+0.072) हो गए हैं। कमिंस के नेतृत्व में टीम फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद है। RR की यह 10 मैचों के बाद दूसरी हार है। सैमसन के नेतृत्व में टीम 8 जीत और 16 अंको (+0.622) के साथ शीर्ष पर बरकरार है। अपने 9 में से 6 मैच जीत चुके कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम दूसरे पायदान पर मौजूद है।