SRH बनाम RR: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा 9वां IPL अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 50वें मैच में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतकीय पारी (67) खेली। यह उनके IPL करियर का 9वां और इस सीजन का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 30 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही RR की टीम शुरुआती झटकों से उबरकर आखिर तक मैच में बनी रही। आइए उनकी पारी और आंकडे़ जानते हैं।
कैसी रही यशस्वी की पारी और साझेदारी?
RR को 1 रन के कुल स्कोर पर जोस बटलर (0) और कप्तान संजू सैमसन (0) के रूप में दो बड़े झटके लग गए थे। उसके बाद यशस्वी ने रियान पराग के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 134 रन की अहम साझेदारी निभाई। यशस्वी 40 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों से 67 रन बनाकर आउट हुए।
कैसा रहा है यशस्वी का IPL करियर?
यशस्वी ने 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 47 मैच में 33.82 से अधिक की औसत और 150.61 की स्ट्राइक रेट से 1,482 रन बना लिए हैं। वह 3 शतक के अलावा 8 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 124 रन का रहा है। वह इस लीग में अब तक 181 चौके और 60 छक्के जड़ चुके हैं। वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं।