IPL 2024: ट्रेविस हेड ने जड़ा इस संस्करण में अपना तीसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (58) जड़ा।
यह उनके IPL करियर का चौथा और इस संस्करण में तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 37 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी की बदौलत ही SRH की टीम शुरुआती झटकों से उबरकर 201/3 का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही हेड की पारी और साझेदारी?
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी SRH को 35 रन के कुल स्कोर पर 2 झटके लग गए थे।
उसके बाद सलामी बल्लेबाज हेड ने नीतिश रेड्डी (76*) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और महज 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
उन्होंने रेड्डी के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की अहम साझेदारी निभाई।
हेड अपनी पारी में 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
प्रदर्शन
IPL 2024 में कैसा रहा है हेड का प्रदर्शन?
हेड इस संस्करण में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वह अब तक 9 मैचों में करीब 44 की औसत और 194.11 की स्ट्राइक रेट से 396 रन अपने नाम कर चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी अपने नाम किया है। वह इस सीजन में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
उनके पिछले 9 मैचों के स्कोर क्रमश: 62, 19, 31, 21, 102, 89, 1, 13 और 58 के रहे हैं।
करियर
कैसा रहा है हेड का IPL करियर?
हेड 2016 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 19 मैच में 37.56 की औसत और 170.74 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 600 से अधिक रन बना लिए हैं।
उन्होंने 1 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह इस सीजन से पहले 2017 में लीग में खेले थे।
उस सीजन में उन्हें 7 मैचों में मौका मिला, जिसमें 30.20 की औसत के साथ 151 रन बनाए थे।