IPL 2023: RCB ने RR को 7 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32वें मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 रन से हरा दिया। IPL 2023 में RCB की यह 7 मैचों में चौथी जीत है। RR की यह इतने ही मैचों में तीसरी हार है। RR की हार का कारण उसकी खराब बल्लेबाजी रही जिसके चलते टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे। 190 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी RR टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। RCB की ओर से हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए।
RR ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
RR ने RCB के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में तेजी से रन बटोरे। 10 ओवर में ही टीम ने 92 रन बना लिए थे। जोस बटलर (0) के रूप में पहला विकेट 1 रन पर गिरने के बाद RR ने अच्छा कमबैक किया। दूसरे विकेट के लिए युवा यशस्वी जायसवाल (47) और पडिक्कल के बीच 66 गेंद में 98 रन की साझेदारी हुई। कप्तान संजू सैमसन ने 22 और ध्रुव जुरेल ने 34* रन बनाए।
देवदत्त पडिक्कल का 8वां IPL अर्धशतक
पडिक्कल ने अहम मुकाबले में टीम के लिए उपयोगी पारी खेलते हुए एक बार फिर अपनी अहमियत दिखाई। उन्होंने 152.94 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जमाया। यह उनके IPL करियर का 8वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 30 गेंदों में पूरा कर लिया। पडिक्कल इससे पूर्व RCB के लिए खेल चुके हैं। इस टीम के खिलाफ यह उनका पहला अर्धशतक रहा।
पहले खेलते हुए ऐसी रही RCB की बल्लेबाजी
RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के दौरान ही टीम ने विराट कोहली (0) और शाहबाज अहमद (2) के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इसके बाद मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने मार्चो संभालते हुए 66 गेंदों में ही 127 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को संभाला। इस दोनों के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। महिपाल लामरोर (8), दिनेश कार्तिक (16), प्रभुदेसाई (0) और वनिंदु हसरंगा (6) कोई कमाल नहीं दिखा सके।
कोहली के IPL में 100 कैच पूरे, ऐसा करने वाले तीसरे फील्डर
कोहली इस मुकाबले में बल्लेबाज से तो कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन उन्होंने फील्डिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली लीग में 100 कैच लेने वाले तीसरे फील्डर बन गए हैं। उनसे पहले कीरोन पोलार्ड और सुरेश रैना ऐसा कर चुके हैं।
मैक्सवेल ने जमाया इस सीजन का तीसरा अर्धशतक
मैक्सवेल ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जमा दिया। यह उनके IPL करियर का 16वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 27 गेंद में ही पूरा कर लिया। उन्होंने 175.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। उन्होंने मैच के दौरान RCB के लिए अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
डु प्लेसिस ने जमाया इस सीजन का 5वां अर्धशतक
शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद डु प्लेसिस ने मोर्चा संभालते हुए एक बार टीम के लिए उपयोगी पारी खेली। उन्होंने इस सीजन में अपना 5वां अर्धशतक जमाया। ओवरऑल यह उनके IPL करियर का 30वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 27 गेंद में ही पूरा कर लिया। उन्होंने 158.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 62 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
बोल्ट के IPL में 100 विकेट पूरे, ऐसा करने वाले 21वें गेंदबाज
कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस मुकाबले के दौरान अपने IPL करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने लीग में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए और स्टार बल्लेबाज कोहली उनका 100वां शिकार बने। IPL में बोल्ट इस मुकाम तक पहुंचने वाले 21वें गेंदबाज बने। उन्होंने लीग के 84वें मुकाबले में इस उपलब्धि को हासिल किया। पावरप्ले के स्पेशलिस्ट गेंदबाज बोल्ट लीग में RR की ओर से 24 मैच में अब तक 38 विकेट ले चुके हैं।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
इस जीत के बाद RCB को 2 महत्पूर्ण अंक मिले हैं। टीम अंक तालिका में कुल 8 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। RR टीम हार के बावजूद अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है।