RCB बनाम RR: ट्रेंट बोल्ट ने IPL में पूरे किए अपने 100 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 2 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने IPL करियर में 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली उनका 100वां शिकार बने। वह इस लीग में विकेटों का शतक लगाने वाले कुल 22वें गेंदबाज बने हैं। आइए उनके प्रदर्शन और IPL करियर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही बोल्ट की गेंदबाजी
बोल्ट ने मैच की पहली गेंद पर ही कोहली को अपना 100वां शिकार बनाया। उन्होंने कोहली को LBW आउट किया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में शाहबाज अहमद को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। पॉवरप्ले में घातक गेंदबाजी करने वाले बोल्ट अपने आखिरी 2 ओवरों में कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 10.20 की इकॉनमी रेट से 41 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए।
बोल्ट ने पहली बार टी-20 क्रिकेट में कोहली को किया आउट
दिलचस्प रूप से टी-20 क्रिकेट में पहली बार बोल्ट ने कोहली का विकेट हासिल किया है। बोल्ट ने 2020 के बाद IPL के पहले ओवर में गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। RR के इस गेंदबाज ने 21 बार पहले ओवर के दौरान बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। उनके बाद जोफ्रा आर्चर और मुकेश चौधरी ने IPL 2020 के बाद से शुरुआती ओवर में 5-5 विकेट ले चुके हैं।
कैसा रहा है बोल्ट का IPL करियर?
मौजूदा सीजन में बोल्ट ने 7.95 की इकॉनमी रेट और 21.22 की औसत से 6 मैचों में 9 विकेट ले लिए हैं। बोल्ट ने अपना पहला IPL मुकाबला 11 अप्रैल, 2015 को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक लीग में 84 मैचों में 26.39 की औसत से 101 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
RCB ने दिया 190 रन का लक्ष्य
चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल (77) और फाफ डु प्लेसिस (62) ने अर्धशतकीय पारी खेली है। दूसरी तरफ RR से बोल्ट के अलावा संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए।