RCB बनाम RR: फाफ डु प्लेसिस ने जमाया सीजन का 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 32वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमा दिया। यह उनके IPL करियर का 30वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 31 गेंद में पूरा किया। 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद डु प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए डु प्लेसिस की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही डु प्लेसिस की पारी और साझेदारी
डु प्लेसिस ने साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर एक बार टीम को संभालते हुए सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी। उन्होंने पारी में 158.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में शानदार 62 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जमाए। डु प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए मैक्सवेल के साथ 66 गेंद में 127 रन की अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
ऐसा रहा है डु प्लेसिस का IPL करियर
38 साल के डु प्लेसिस ने IPL में 2012 से लेकर 2023 तक अब तक 123 मैच खेले हैं। 116 पारियों में उन्होंने 36.27 की औसत और 133.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,808 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 347 चौके और 134 छक्के दर्ज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज डु प्लेसिस का इस लीग में उच्चतम स्कोर 96 रन का है। डु प्लेसिस IPL में RCB की ओर से 8वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
RCB ने RR को दिया 190 रन का लक्ष्य
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से डु प्लेसिस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 175.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। RR की ओर से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लेते हुए अच्छी गेंदबाजी की।