IPL 2023: GT ने KKR को दिया 205 रन का लक्ष्य, सुदर्शन-शंकर का शानदार प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं।
GT ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए।
टीम की ओर से ऑलराउंडर विजय शंकर ने सबसे अधिक 63* रन बनाए। दूसरी तरफ KKR की ओर से अनुभवी सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए।
आइए GT टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पावरप्ले में ऐसा रहा GT का प्रदर्शन
GT के लिए पावरप्ले अच्छा रहा और इस दौरान टीम बेहतर शुरुआत करने में कामयाब रही।
शुरुआती 6 ओवर में टीम ने 54 रन तो बनाए और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (17) के रूप में टीम ने 1 विकेट गंवाया।
इस दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और तेजी से रन बनाना जारी रखा।
छठे ओवर (वरुण चक्रवर्ती का पहला) में गिल और साई सुदर्शन ने 16 रन बटोरते हुए विरोधियों पर दबाव बनाया।
रिपोर्ट
ऐसी रही GT की बल्लेबाजी
गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी।
इसके बाद गिल और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 44 गेंद में 67 रन जोड़ते हुए टीम को और मजबूत किया।
हालांकि, इस दौरान बीच को ओवर्स में रन गति पर कुछ अंकुश भी लगा। इसके बाद अंतिम ओवर्स में पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर और विजय शंकर ने 51* रन जोड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
रिपोर्ट
शंकर की तूफानी पारी ने किया GT को मजबूत, जमाया चौथा अर्धशतक
शंकर की पारी की बदौलत टीम मैच में बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। यह लीग में उनका चौथा अर्धशतक रहा।
शंकर ने 262.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 63 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के भी जड़े।
32 साल के शंकर का यह 54वां IPL मैच है और वह अब तक 25.76 की औसत और 127.44 की स्ट्राइक रेट से 850 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
सुदर्शन ने जमाया तीसरा IPL अर्धशतक
प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुदर्शन अपनी शनदार लय को इस मैच में भी जारी रखा और लीग में तीसरा अर्धशतक जमाते हुए अच्छी पारी खेली।
सुदर्शन ने 139.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 53 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी जड़े।
इस 21 वर्षीय खिलाड़ी का यह 8वां ही IPL मैच है और वह अब तक 47.00 की औसत और 129.95 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
गिल के IPL में 2,000 रन पूरे
गिल ने IPL में अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले संयुक्त रूप से 8वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। गिल ने 74वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया।
इस मामले में उन्होंने शिखर धवन की बराबरी हासिल की। IPL में गिल से तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीयों में केएल राहुल (60), सचिन तेंदुलकर (63), ऋषभ पंत (64), गौतम गंभीर (68), सुरेश रैना (69), वीरेंद्र सहवाग (70), अजिंक्य रहाणे (71) और श्रेयस अय्यर (71) हैं।
रिपोर्ट
गिल IPL में 2,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे युवा
गिल IPL में 2,000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रविवार को 23 साल और 214 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।
इस मामले में पहले नंबर पर ऋषभ पंत है। पंत ने 23 साल और 27 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था।
इन दोनों के बाद संजू सैमसन (24 साल और 140 दिन) और विराट कोहली (24 साल और 175 दिन) का नंबर है।
रिपोर्ट
ऐसी रही KKR की गेंदबाजी
KKR की गेंदबाजी पूरी तरह से अनुभवी नरेन के ईर्द-गिर्द ही दिखाई दी। उन्होंने 8.20 की इकॉनमी रेट से 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
इसके अलावा पिछले मैच में 3 विकेट लेने वाले युवा सुयश शर्मा 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर 3-3 ओवर फेंकने के बाद खाली हाथ रहे। पिछले मैच के स्टार वरुण ने 2 ओवर में 27 रन लुटाए।