IPL 2022: इन विकेटकीपर्स को मिली नीलामी में सबसे ज्यादा रकम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में कुल 600 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए थे, जिस पर सभी 10 टीमों ने अपने संयोजन के हिसाब से दांव लगाए हैं। बेंगलुरु में दो दिन चली इस नीलामी में विकेटकीपर खिलाड़ियों पर बड़ी बोली देखने को मिली है। भारत के ईशान किशन इस सीजन के सबसे महंगे विकेटकीपर बने हैं। ऐसे ही बड़ी धनराशि में बिके विकेटकीपर की सूची पर एक नजर डालते हैं।
किशन बने इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2022 की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 15.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा और वह इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। किशन की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी और कई टीमों ने उनको अपने साथ शामिल करने का प्रयास किया लेकिन इस रेस को आखिरकार MI ने जीत लिया। किशन IPL इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
पूरन बने सबसे महंगे विदेशी विकेटकीपर
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भले ही लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन IPL 2022 की नीलामी में इसका बिल्कुल असर देखने को नहीं मिला है। पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 10.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है। आक्रामक बल्लेबाज पूरन सिर्फ दूसरे ऐसे विकेटकीपर हैं, जो इस नीलामी में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत में बिके हैं।
बेयरस्टो पर भी लगी बड़ी बोली
IPL 2022 में इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते दिखेंगे। बेयरेस्टो 1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी थे और PBKS ने उन्हें 6.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। बेयरस्टो के लिए पहली बोली दिल्ली ने लगाई थी और फिर पंजाब तथा दिल्ली के बीच लड़ाई देखने को मिली थी। पंजाब ने अंत तक लड़ाई में बने रहते हुए इग्लिश विकेटकीपर को हासिल किया।
डिकॉक को लखनऊ ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL के आगामी सीजन में क्विंटन डिकॉक लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। IPL 2022 की नीलामी में उन्हें 6.75 करोड़ रुपये की धनराशि में खरीदा गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डिकॉक इस बार उन 33 प्रोटियाज खिलाड़ियों में शुमार थे, जो नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए थे। डिकॉक ने अपने करियर में 77 मैच खेले हैं, जिसमें 31.33 की औसत और 130.93 की स्ट्राइक रेट से 2,256 रन बनाए हैं।
रायुडु और कार्तिक पर भी बरसे पैसे
चेन्नई सुपर किंग (CSK) ने अम्बाती रायुडु पर फिर से भरोसा जताते हुए 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा है। CSK ने भी कार्तिक को लेने की काफी कोशिश की, लेकिन अंत तक चले दोनों टीमों के बीच की लड़ाई में RCB ने 5.5 करोड़ रुपये चुकाकर बाजी मारी। बता दें कार्तिक पिछले सीजन में KKR से खेले थे।