IPL 2022: इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली नीलामी में सबसे ज्यादा रकम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की बड़ी नीलामी में कई खिलाड़ियों के नाम पर बड़ी बोली लगाई गई। दूसरी तरफ कई दिग्गज खिलाड़ियों में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस बार भी कई अनकैप्ड खिलाड़ियों की किस्मत खुली है। पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान इस नीलामी में सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे ही इस सीजन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने आवेश खान
मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान को IPL 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। 20 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले आवेश को पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स में 70 लाख रुपये मिले थे। आवेश ने पिछले सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी की थी और इस सीजन उनके लिए बड़ी बोली लगने की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी।
राहुल तेवतिया को मिली बड़ी धनराशि
IPL 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटंस (GT) ने राहुल तेवतिया को नौ करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा है। पिछले तीन सीजन से राहुल को लगातार तीन करोड़ रुपये मिल रहे थे और इस बार उनकी कमाई में तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई है। राहुल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और GT के बीच काफी लंबी लड़ाई चली थी, लेकिन अंत में CSK को हार माननी पड़ी।
शाहरुख खान को मिले नौ करोड़
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शाहरुख खान ने लगातार दूसरे सीजन IPL की नीलामी में बड़ी कीमत हासिल की है। 40 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरने वाले शाहरुख को पंजाब किंग्स (PBKS) ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा है। शाहरुख को खरीदने के लिए उनकी पुरानी टीम PBKS और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच तगड़ी होड़ देखने को मिली।
राहुल त्रिपाठी के नाम पर भी लगी बड़ी बोली
IPL 2022 की नीलामी में महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को खूब फायदा हुआ है। 40 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 8.5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। त्रिपाठी के लिए पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लगाई थी। छह करोड़ तक CSK और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच जंग हुई। 6.5 करोड़ पर एंट्री लेने वाली SRH ने अंत में बाजी मारी।
KKR ने मावी को दिए 7.25 करोड़ रुपये
अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को भी नीलामी में फायदा हुआ है। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में तीन करोड़ रुपये पाने वाले मावी को इस सीजन के लिए KKR ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मावी ने अपने IPL करियर में अब तक 26 मैच खेले हैं, जिसमें 28.60 की औसत और 8.29 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए हैं।