IPL 2022 नीलामी: गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया को नौ करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटंस (GT) ने राहुल तेवतिया को नौ करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा है। पिछले तीन सीजन से राहुल को लगातार तीन करोड़ रुपये मिल रहे थे और इस बार उनकी कमाई में तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई है।
राहुल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और GT के बीच काफी लंबी लड़ाई चली थी, लेकिन अंत में CSK को हार माननी पड़ी।
ट्विटर पोस्ट
रिकॉर्ड कीमत में बिके राहुल
Rahul Tewatia sold for 9 cr - joint second most expensive uncapped player ever in IPL history alongside Shahrukh Khan.#IPL2022Auction
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 12, 2022
2020
कोट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर चर्चा में आए थे तेवतिया
2014 में IPL डेब्यू करने वाले तेवतिया 2020 सीजन के दौरान चर्चा में आए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ वह बेहद धीमी पारी खेल रहे थे, लेकिन अंत में शेल्डेन कोट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर उन्होंने मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया था।
तेवतिया ने वह मैच राजस्थान रॉयल्स को जिताते हुए एकाएक लाइमलाइट हासिल कर ली थी। कुछ मिनटों के अंदर वह विलेन से हीरो बन गए थे।
प्रदर्शन
2020 सीजन में शानदार रहा था तेवतिया का प्रदर्शन
तेवतिया ने 2020 सीजन के 14 मैचों में 42.50 की बेहतरीन औसत के साथ 255 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी हासिल किए थे। इस प्रदर्शन के कारण राजस्थान ने उन्हें 2021 सीजन के लिए भी रिटेन किया था।
हालांकि, 2021 सीजन में तेवतिया 11 पारियों में 15.50 की खराब औसत के साथ केवल 155 रन ही बना पाए थे। इस सीजन में उन्हें आठ विकेट मिले थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
तेवतिया ने अपने करियर में 48 IPL मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31.88 की औसत के साथ 32 विकेट लिए हैं। तेवतिया ने 53 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 521 रन भी बनाए हैं।
कमाई
कमाई के मामले में ऐसा रहा तेवतिया का सफर
2014 में तेवतिया 10 लाख रुपये में राजस्थान के लिए पहली बार IPL ज्वाइन किया था। अगले सीजन भी वह इसी कीमत में RR के साथ रहे थे। 2017 में उन्हें पंजाब ने 25 लाख रुपये में खरीदा था।
2018 और 2019 में वह तीन करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स में रहे थे। इसके बाद RR ने उन्हें 2020 और 2021 सीजन में तीन करोड़ रुपये दिए थे।