IPL 2022 नीलामी: फिर से पंजाब के लिए खेलेंगे शाहरुख, KKR में बरकरार रहेंगे मावी
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शाहरुख खान ने लगातार दूसरे सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में बड़ी कीमत हासिल की है। 40 लाख की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरने वाले शाहरुख को पंजाब किंग्स (PBKS) ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा है। शाहरुख को खरीदने के लिए उनकी पुरानी टीम PBKS और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच तगड़ी होड़ देखने को मिली।
तमिलनाडु को मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल जितवा चुके हैं शाहरुख
शाहरुख ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर टीम को खिताब जिताया था। तमिलनाडु को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी, जिस पर शाहरुख ने छक्का जड़ा था। शाहरुख ने अब तक 50 टी-20 मैचों में 136.40 की स्ट्राइक रेट से 547 रन बनाए हैं। शाहरुख ने अब तक 33 लिस्ट-A मैचों में 43.35 की औसत से 737 रन बनाए हैं।
पिछले सीजन में ऐसा रहा शाहरुख का प्रदर्शन
पिछले सीजन में पंजाब से खेलते हुए शाहरुख ने 11 मैचों में 21.85 की औसत और 134.21 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए थे। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रहा था।
KKR ने मावी को दिए 7.25 करोड़ रुपये
अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को भी नीलामी में फायदा हुआ है। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में तीन करोड़ रुपये पाने वाले मावी को इस सीजन के लिए KKR ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। KKR ने शुरुआत से ही मावी को वापस लाने के लिए अपने इरादे साफ कर दिए थे और इसके लिए उन्हें कई अन्य टीमों से चुनौती मिली थी। KKR किसी हाल में उन्हें जाने नहीं देना चाहती थी।
ऐसा है मावी का IPL करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मावी ने अपने IPL करियर में अब तक 26 मैच खेले हैं, जिसमें 28.60 की औसत और 8.29 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर चार विकेट लेना रहा है। मावी ने पिछले सीजन में KKR से खेलते हुए कुछ मैचों में प्रभावित किया था। उन्होंने IPL 2021 में नौ मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे।