IPL नीलामी में अपना नाम देंगे वार्नर, कहा- SRH द्वारा टीम में रखने की उम्मीद नहीं
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दो नई टीमों के साथ कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले खिलाड़ियों की नीलामी (मेगा ऑक्शन) होनी है।
इस बीच ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर ने कहा है कि वह अगले सीजन की नीलामी में अपना नाम देंगे। वार्नर ने उम्मीद जताई है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) उन्हें अपने साथ बरकरार नहीं रखने वाली है, इसीलिए वह ऐसा करेंगे।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
बयान
अगले सीजन में एक नई शुरुआत करना चाहता हूं- वार्नर
वार्नर ने कहा है कि वह IPL के अगले सीजन में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं, इसीलिए नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज करवाएंगे।
वार्नर ने SEN रेडियो से बातचीत में कहा, "मैं निश्चित रूप से नीलामी पूल में अपना नाम रखूंगा। क्योंकि मुझे SRH द्वारा फिर से टीम में बनाए रखने की उम्मीद नहीं है। इसलिए अगले सीजन में एक नई शुरुआत करना चाहता हूं।"
बयान
मुझे टीम से बाहर रखने का कारण नहीं बताया गया- वार्नर
वार्नर के खराब फॉर्म और टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच IPL 2021 के पहले चरण में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन को SRH के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई थी।
इसके बाद दूसरे चरण के आखिरी छह मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर रखा गया था।
इसको लेकर उन्होंने कहा, "अभी भी SRH से उन्हें टीम से बाहर करने के ऊपर कोई स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ है।"
प्रदर्शन
IPL 2021 में ऐसा रहा था वार्नर का प्रदर्शन
UAE लेग के दो मैचों को हटा दें तो वॉर्नर ने भारत में खेले गए छह मुकाबलों में 192 रन बनाए थे। कुल मिलाकर IPL 2021 में उन्होंने आठ मैचों में 195 रन बनाए और SRH के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
वहीं IPL 2021 के पहले चरण में वार्नर की कप्तानी में SRH ने छह में से पांच मैच हारकर इस सीजन की खराब शुरुआत की थी।
कप्तानी
वार्नर की कप्तानी में चैंपियन बन चुकी है SRH
2015 में वार्नर पहली बार SRH के कप्तान बने थे और उस सीजन उनकी टीम छठे स्थान पर रही थी। हालांकि, अगले ही सीजन उन्होंने टीम को पहला खिताब जिताया था। 2017 में भी टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी।
2018 सीजन में वार्नर लीग में नहीं खेले थे और 2019 सीजन में उन्हें कप्तानी नहीं मिली थी। 2020 सीजन में अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को एक बार फिर प्ले-ऑफ तक पहुंचाया था।
जानकारी
दिसंबर या जनवरी में होगी अगली नीलामी
BCCI ने कहा है कि 10 टीमों से होने वाले IPL 2022 में कुल 74 मैच होंगे। इससे पहले आठ टीमों के बीच हुए IPL 2021 में कुल 60 मैच खेले गए थे। अगले सीजन के नीलामी दिसंबर या जनवरी में होने की उम्मीद है।
रिटेंशन
ये हैं रिटेंशन के मुख्य नियम
नए रिटेंशन नियमों के अनुसार, मौजूदा आठ टीमें तीन भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल चार खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार (रिटेन) कर सकती हैं।
दो नई टीमें इस बीच मेगा नीलामी से पहले प्लेयर पूल से तीन खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं।
नीलामी में 'राइट टू मैच' (RTM ) कार्ड की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें 2018 की मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास RTM कार्ड का विकल्प मौजूद था।