Page Loader
क्या सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर?
डेविड वॉर्नर

क्या सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर?

लेखन Neeraj Pandey
Oct 10, 2021
11:24 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें अंतिम कुछ मुकाबलों के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के अलावा वॉर्नर डगआउट का भी हिस्सा नहीं थे और वह लगातार सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर कर रहे थे। आइए जानते हैं कि क्या यह SRH के लिए वॉर्नर का आखिरी सीजन था।

UAE

UAE में वॉर्नर ने खेले केवल दो मुकाबले

UAE लेग में वॉर्नर को केवल दो ही मैच खेलने का मौका मिला था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह खाता खोले बिना और पंजाब किंग्स के खिलाफ मात्र दो रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद आखिरी पांच लीग मैचों के लिए SRH ने उनकी जगह जेसन रॉय को मौका दिया था। रॉय ने पांच मैचों में 30 की औसत से 150 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।

डगआउट

डगआउट में भी नहीं मिली वॉर्नर को जगह

प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के अलावा वॉर्नर आखिरी पांच मैचों के लिए डगआउट में भी नजर नहीं आए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान तो वॉर्नर होटल में ही थे और वहीं टीवी पर मैच देख रहे थे। इसके बाद से लगातार वह अपनी टीम के मैचों के दौरान स्टैंड्स में नजर आ रहे थे। वॉर्नर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी टीम को चीयर कर रहे थे।

फेयरवेल मैसेज

सोशल मीडिया पर वॉर्नर ने लिखा फेयरवेल मैसेज

SRH के आखिरी लीग मैच वाली रात को वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक फेयरवेल मैसेज लिखकर संकेत दिया था कि संभवतः वह अब SRH के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने लिखा था, "यादों के लिए शुक्रिया। सभी फैंस हमारी टीम का 100 प्रतिशत निकालने का मुख्य कारण हैं। समर्थन देने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। यह शानदार सफर रहा। मैं और मेरा परिवार आपको मिस करने वाला है।"

प्रदर्शन

व्यक्तिगत तौर पर खराब नहीं था वॉर्नर का प्रदर्शन

UAE लेग के दो मैचों को हटा दें तो वॉर्नर ने भारत में खेले गए छह मुकाबलों में 192 रन बनाए थे। कुल मिलाकर उन्होंने आठ मैचों में 195 रन बनाए और SRH के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वॉर्नर ने SRH के लिए 95 मैचों में 49.55 की औसत के साथ 4,014 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी कप्तानी में ही टीम ने अपना इकलौता खिताब जीता था।

नीलामी

कई टीमों के टार्गेट पर होंगे वॉर्नर

IPL के अगले सीजन में 10 टीमें खेलने वाली हैं और इसके लिए बड़ी नीलामी का भी आयोजन किया जाएगा। अगले सीजन के लिए टीमें अधिकतम तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेंगी ताकि दो नई फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ी लेने में आसानी हो सके। वर्तमान परिस्थितियों में वॉर्नर के SRH में रिटेन होने की उम्मीदें बेहद कम हैं और ऐसे में अगले सीजन की नीलामी में कई टीमों की निगाह उन पर रहने वाली है।