IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम, जानिए क्या हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की बड़ी नीलामी बेंगलुरु में संपन्न हुई, जिसमें 10 टीमों ने अपने-अपने पर्स को ध्यान में रखते हुए खरीदारी की।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने नीलामी में छह नए विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया। नीलामी के बाद DC के दल में कुल 23 खिलाड़ी हो गए हैं।
नीलामी के बाद DC की टीम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
रिटेन
नीलामी से पहले दिल्ली ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
DC ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था और दूसरी तरफ ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये) को अपने साथ बरकरार रखा था।
पंत के अलावा दिल्ली ने पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़ रुपये) और अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये) को बरकरार रखा था। इनके अलावा तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया (6.5 करोड़ रुपये) के रूप में DC ने विदेशी खिलाड़ी को रिटेन किया था।
DC के पर्स में 47.50 करोड़ रुपये थे, जिससे उन्होंने नीलामी में हिस्सा लिया।
नीलामी 2022
इस नीलामी में दिल्ली ने इन प्रमुख खिलाड़ियों पर लगाया दांव
DC ने शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत में अपने साथ शामिल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 6.25 करोड़ रुपये में DC ने अपने साथ जोड़ा।
इनके अलावा मिचेल मार्श को 6.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़कर एक विदेशी ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है।
वहीं चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को दो-दो करोड़ में DC ने अपने साथ किया है।
स्क्वाड
नीलामी के बाद ऐसा है दिल्ली का स्क्वाड
ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नोर्खिया, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेब्बर, सरफराज खान, केएस भरत, कमलेश नागरकोटी, मंदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे, लुंगी एनगिडी और टिम सीफर्ट।
संभावित प्लेइंग इलेवन
ऐसी हो सकती है दिल्ली की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
DC की ओर से पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मनदीप सिंह उपयोगी हो सकते हैं।
इसके बाद ऋषभ पंत और मिचेल मार्श मध्यक्रम को मजबूती देंगे।
अक्षर पटेल और ललित यादव के रूप में दो ऑलराउंड विकल्प मौजूद हैं, जो अच्छी स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं।
तेज गेंदबाजी में कमलेश नागरकोटी, शार्दुल, नोर्खिया और चेतन सकारिया अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एक बार उपविजेता रही है दिल्ली
IPL इतिहास में दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में रहा था, जब श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम उपविजेता रही ही।
DC की टीम पांच बार प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ सकी है। इसके अलावा आठ बार टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
पिछले सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी में DC अपने 14 में से 10 लीग मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी लेकिन फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी थी।