
IPL 2021: बचा हुआ सीजन नहीं खेलने पर विदेशी खिलाड़ियों की कट सकती है सैलरी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते हफ्ते हुई स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में यह फैसला किया है।
लीग के बचे हुए मुकाबलों में कई विदेशी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर संशय बना हुआ है।
इस बीच एक ताजा खबर के अनुसार जो खिलाड़ी बचे हुए सीजन में उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हें इसका घाटा हो सकता है।
बयान
फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों की वेतन कटौती का अधिकार- सूत्र
BCCI के अधिकारी ने बताया कि अगर जो खिलाड़ी बचे हुए मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो फ्रेंचाइजी के पास उनके वेतन में कटौती करने का अधिकार होगा।
अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट से कहा, "हां, यह सही है, अगर विदेशी खिलाड़ी IPL के लिए UAE नहीं जा सकते हैं, तो फ्रेंचाइजी उनके वेतन में कटौती करने और उन्हें प्रो-राटा के आधार पर भुगतान करने के अधिकार में होंगे।"
कटौती
आधा सीजन खेलेने पर ऐसे की जाती है कटौती
यदि खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए खुद को उपलब्ध नहीं कराता है, उसे केवल प्रो-राटा के आधार पर भुगतान किया जाता है, यानी IPL सीजन के दौरान वह टीम के साथ कितने मैचों में रहा है।
यह वह नियम है, जिसके कारण IPL खिलाड़ी जो UAE लेग में खुद को उपलब्ध नहीं करा पाते हैं, उन्हें अपनी सैलेरी छोड़नी होगी।
अगर कोई खिलाड़ी IPL का पूरा सीजन खेलता है तो उसे 12 महीने में तीन से चार किस्त में सैलरी दी जाती है।
इंग्लिश
इंग्लिश खिलाड़ी कर सकते हैं सीजन मिस
इंग्लैंड की पुरुष टीम के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कंफर्म किया है कि रिशेड्यूल हो रहे IPL में हिस्सा लेने के लिए इंग्लिश खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "अगले कुछ दिनों में ही हम बांग्लादेश के लिए निकलने वाले हैं। इसके बाद से हमारा शेड्यूल लगातार व्यस्त रहेगा। हमें अब अपना शेड्यूल मैनेज करना होगा और हम कोशिश कर रहे हैं कि हमारे खिलाड़ी टी-20 विश्व कप और एशेज के लिए एकदम सही शेप में रहें।"
बांग्लादेश
बांग्लादेश के खिलाड़ी भी कर सकते हैं बचा हुआ सीजन मिस
BCB के मौजूदा अध्यक्ष नजमुल हसन ने एक बांग्लादेशी समाचार चैनल में कहा कि टी-20 विश्व कप के मद्देनजर खिलाड़ियों को IPL के लिए NOC देने की संभावना नहीं है।
उन्होंने कहा, "हमारी अंतरराष्ट्रीय सीरीज को देखते हुए IPL के लिए NOC प्रदान करना लगभग असंभव है। मुझे NOC देने की कोई संभावना नहीं दिखती है। टी-20 विश्व कप आ रहा है और अब हर मैच महत्वपूर्ण है।"
ऑस्ट्रेलिया
अभी तय नहीं है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भागीदारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकले ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की IPL की उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
हॉकले ने आगे कहा, "निश्चित रूप से हमें वेस्टइंडीज में तैयारी के लिए एक दौरा मिला है लेकिन एक बार जब वे क्वारंटीन से बाहर हो जाते हैं और हम एक ग्रुप के रूप में एक साथ वापस आ जाते हैं तब IPL में भागीदारी को लेकर हम चर्चा करेंगे।"