IPL 2021 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भागीदारी पर क्या बोला बोर्ड?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए मैचों की मेजबानी सितंबर-अक्टूबर ने UAE में होनी है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मीटिंग में ये फैसला लिया है। BCCI बचे हुए मैचों में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर संभावनाएं तलाश रही है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक हॉकले ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की IPL की उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पूरा किया क्वारंटाइन- हॉकले
हॉकले ने कहा, "IPL से लौटने के बाद हमारे खिलाड़ी आज ही क्वारंटीन से बाहर आए हैं इसलिए हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वे अपने परिवारों के साथ फिर से मिलें और वे सुरक्षित हों।" बता दें 4 मई को IPL के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव में ठहरने के बाद फिर स्वदेश लौटे थे। ऑस्ट्रेलियाई दल ने अपने देश में आइसोलेशन सोमवार को खत्म कर कर लिया है।
IPL में भागीदारी को लेकर हम चर्चा बाद में करेंगे- हॉकले
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO ने आगे कहा, "निश्चित रूप से हमें वेस्टइंडीज में तैयारी के लिए एक दौरा मिला है लेकिन एक बार जब वे क्वारंटीन से बाहर हो जाते हैं और हम एक ग्रुप के रूप में एक साथ वापस आ जाते हैं तब IPL में भागीदारी को लेकर हम चर्चा करेंगे।" बता दें ऑस्ट्रेलिया को 09 जुलाई से 24 जुलाई के बीच वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है।
IPL के लिए रिलीज नहीं किए जाएंगे इंग्लिश खिलाड़ी- एश्ले जाइल्स
इंग्लैंड की पुरुष टीम के मैनेजिंग डॉयरेक्टर एश्ले जाइल्स स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि रिशेड्यूल हो रहे IPL में हिस्सा लेने के लिए इंग्लिश खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया जाएगा। इस बारे में उन्होंने कहा, "अगले कुछ दिनों में ही हम बांग्लादेश के लिए निकलने वाले हैं। इसके बाद से हमारा शेड्यूल लगातार व्यस्त रहेगा। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और टी-20 विश्व कप में भी हमें हिस्सा लेना है। हमें कुछ खिलाड़ियों को ब्रेक भी देना पड़ेगा।"
सितंबर-अक्टूबर में होनी है ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय सीरीज
सितंबर और अक्टूबर में ज्यादातर खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते IPL मिस कर सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका की मेजबानी करनी है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। व्यस्त कार्यक्रम के बीच विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर BCCI के सामने कठिन चुनौती रहने वाली है।