UAE में होंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच, BCCI ने बैठक में लिया फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फैंस को खुश करने वाला फैसला लिया है। दरअसल मीटिंग में फॉर्मल तौर पर निर्णय लिया गया है कि IPL के बचे हुए मैच UAE में ही खेले जाएंगे। बीते मंगलवार से ही तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि IPL के बचे हुए मैचों के आयोजन के लिए UAE को वेन्यू के तौर पर पक्का कर लिया गया है।
IPL ने जारी किया अपना बयान
IPL ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि IPL के बचे हुए मैचों का आयोजन UAE में किया जाएगा। बयान में बताया गया, "सिंतबर-अक्टूबर में भारत के मानसून को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मीटिंग में सदस्यों ने IPL दोबारा कराने के लिए अपनी स्वीकृति दी। BCCI SGM में ऑफिशियल्स को यह भी बोला गया है कि टी-20 विश्व कप आयोजित करने के लिए ICC से अधिक समय की मांग करें।"
इस कारण निलंबित करनी पड़ी थी लीग
IPL 2021 के बीच में कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में 03 मई को बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। संक्रमण यहीं नहीं रुका और हैदराबाद के रिद्धिमान साहा व दिल्ली के अमित मिश्रा भी चपेट में आ गए। बायो सिक्योर बबल के बावजूद लगातार आ रहे मामलों के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा।
विदेशी बोर्ड्स से खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बात करेगी BCCI
रिशेड्यूल हो रही लीग में इंग्लिश खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बरकरार है। मैनेजिंग डॉयरेक्टर एश्ले जाइल्स ने बीते शुक्रवार को कहा था कि खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया जाएगा। एक सूत्र ने ANI को बताया, "BCCI अब विदेशी बोर्ड्स से उनके खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बात करेगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संशय नहीं है, लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का आना अभी पक्का नहीं है।"
UAE में ही होने जा रहा है PSL
इस साल फरवरी में शुरु हुई पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी कोरोना मामलों के कारण स्थगित हो गई थी। एक बार फिर से लीग शुरु होने की कगार पर है। UAE ने लीग को अपने यहां आयोजित करने के लिए हरी झंडी दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि 06 जुलाई से लीग की दोबारा शुरुआत हो सकती है। फिलहाल सभी खिलाड़ी पाकिस्तान में होटल क्वारंटाइन हैं।
काफी व्यस्त रहने वाले हैं भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम जल्द ही तीन महीने से अधिक समय के लिए ब्रिटेन जाएगी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे के बाद टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है, जो अक्टूबर-नवंबर के महीनों में चलने वाला है। इसके अलावा जुलाई में भारतीय टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी, जिसमें मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में नए खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है।