शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान हो सकते हैं IPL से बाहर, जानिए कारण
क्या है खबर?
बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बचे हुए सीजन को मिस कर सकते हैं। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपने खिलाड़ियों को IPL 2021 के बचे हुए मैचों में भाग लेने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) देने के पक्ष में नहीं है।
बता दें स्थगित की गई शेष लीग अब सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेली जानी है।
बयान
NOC देने की कोई संभावना नहीं दिखती है- नजमुल
BCB के मौजूदा अध्यक्ष नजमुल हसन ने एक बांग्लादेशी समाचार चैनल में कहा कि टी-20 विश्व कप के मद्देनजर खिलाड़ियों को IPL के लिए NOC देने की संभावना नहीं है।
उन्होंने कहा, "हमारी अंतरराष्ट्रीय सीरीज को देखते हुए IPL के लिए NOC प्रदान करना लगभग असंभव है। मुझे NOC देने की कोई संभावना नहीं दिखती है। टी-20 विश्व कप आ रहा है और अब हर मैच महत्वपूर्ण है।"
प्रदर्शन
इस सीजन ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पिछला सीजन मिस करने के बाद वापसी करने वाले शाकिब को KKR ने केवल तीन मैचों में मौका दिया था, जिनमें उन्होंने 38 रन बनाए हैं और दो विकेट लिए थे।
दूसरी ओर मुस्तफिजुर की बात करें तो वह RR की गेंदबाजी के मुख्य कड़ी रहे हैं। उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिए थे। मुस्तफिजुर की इकॉनमी 8.29 की रही और 3/20 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
क्या आप जानते हैं?
IPL 2021 नीलामी में KKR ने शाकिब को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था
नीलामी में दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में उपलब्ध शाकिब को KKR ने तीन करोड़ 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा है। वह आखिरी बार IPL 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए दिखे थे।
वनडे सीरीज
IPL के बाद वनडे सीरीज खेल चुके हैं दोनों खिलाड़ी
4 मई को IPL के स्थगित होने के बाद शाकिब और मुस्तफिजुर 6 मई को स्वदेश लौट गए थे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज की टीम में चुना गया था।
बता दें बांग्लादेश ने तमीम इकबाल की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम की थी। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए थे।
IPL 2021
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिए जुलाई तक इंतजार करेगी BCCI
सितंबर-अक्टूबर में ज्यादातर देश अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेंगे। ऐसे में BCCI के लिए IPL में विदेशी खिलाड़ियों को उपलब्ध करा पाना बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कई टॉप विदेशी खिलाड़ी लीग से बाहर रह सकते हैं।फिलहाल भारतीय बोर्ड इस बारे में कोई बयान नहीं दे रहा है और वे विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में जुलाई तक इंतजार करने वाले हैं।