टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगी विश्व की नंबर तीन महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप
हाल ही में विंबलडन से अपना नाम वापस लेने वाली विश्व की नंबर तीन महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप ने आगामी टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। उन्होंने चोट के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक में नहीं खेलने का निर्णय किया है। हालांकि, हालेप ने उम्मीद जताई है कि वह चोट से उबरने के बाद टेनिस कोर्ट में दमदार वापसी करेंगी। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
मेरी चोट को ठीक होने में अभी और समय लगेगा- हालेप
हालेप ने ट्विटर के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, 'ओलंपिक में रोमानिया का प्रतिनिधित्व करने से ज्यादा खुशी मुझे कुछ नहीं दे सकता लेकिन मेरी चोट को ठीक होने में अभी और समय लगेगा इसीलिए मैंने टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है। फ्रेंच ओपन और विंबलडन के बाद अब ओलंपिक से बाहर होना निराशाजनक है।'
ये है हालेप का ट्वीट
हालेप से पहले सेरेना विलियम्स भी हट चुकी हैं ओलंपिक से
इस साल रोम में खेले गए इटैलियन ओपन के दूसरे राउंड के मुकाबले के दौरान हालेप को चोट लगी थी। इसी चोट के कारण उन्होंने फ्रेंच ओपन भी नहीं खेला था। वहीं इस समय खेले जा रहे विंबलडन से भी हटने का फैसला किया था। हालेप से पहले 23 बार की महिला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने भी ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है। सेरेना ने बीते रविवार को इस बात का ऐलान किया है।
पिछले रियो ओलंपिक से भी नहीं थीं हालेप
रियो में 2016 हुए पिछले ओलंपिक खेलों में भी हालेप ने हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने जीका वायरस के कारण रियो ओलंपिक में भाग नहीं लिया था। वहीं 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में हालेप पहले दौर से हारकर बाहर हो गई थी।
नडाल और थिएम भी नहीं लेंगे ओलंपिक में हिस्सा
राफेल नडाल ने सबसे पहले घोषणा की थी कि वह विंबलडन और ओलंपिक दोनों में हिस्सा नहीं लेंगे। डॉमिनिक थिएम चोटिल होने के कारण विंबलडन से बाहर हुए हैं और वह ओलंपिक के लिए भी तय समय में फिट नहीं हो सकेंगे। रोजर फेडरर ने ओलंपिक को लेकर अपना मत अब तक साफ नहीं किया है और उनका कहना है कि विंबलडन के बाद ही वह इसको लेकर कोई निर्णय ले सकेंगे।