टोक्यो ओलंपिक: सेरेना विलियम्स भी नहीं लेंगी ओलंपिक में हिस्सा, लंबी होती जा रही लिस्ट
23 बार की महिला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स 23 जुलाई से 08 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलेंगी। सेरेना ने बीते रविवार को इस बात की घोषणा की, लेकिन उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है। सितंबर में 40 साल की होने जा रही सेरेना विंबलडन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं और टूर्नामेंट शुरु होने की पूर्वसंध्या पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बयान दिया है।
मैंने इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचा है- सेरेना
सेरेना ने पत्रकारों को बताया कि ओलंपिक के बारे में निर्णय लेने के लिए उनके पास कई कारण हैं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे बिल्कुल नहीं लग रहा है कि मैं इसमें जाउंगी। शायद किसी और दिन। पहले के समय में ओलंपिक मेरे लिए शानदार जगह रहा है। मैंने वास्तव में इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचा है तो मैं इस बारे में सोचने वाली भी नहीं हूं।"
2012 ओलंपिक में सेरेना ने जीता था सिंगल्स खिताब
2012 में लंदन में खेले गए ओलंपिक में सेरेना ने महिला सिंगल्स का खिताब जीता था। इसके अलावा वह अपनी बहन वीनस विलियम्स के साथ मिलकर डबल्स में तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। सेरेना और वीनस की जोड़ी ने 2000, 2008 और 2012 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। बता दें विलियम्स ने लगातार छह सालों (2012-2017) में कम से कम एक या अधिक ग्रैंड स्लैम जीते थे।
सेरेना के लिए अच्छा नहीं रहा है यह सीजन
फ्रेंच ओपन 2021 से पहले, विलियम्स को परमा चैलेंजर्स के अंतिम 16 में कतेरीना सिनाकोवा ने नॉकआउट किया था। वह इटालियन ओपन के राउंड ऑफ 32 में अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का से भी हार गईं थी। विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं, जहां उन्हें जापान की नाओमी ओसाका से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में उन्होंने 12 मैच जीते हैं और पांच मैच हारे हैं।
नडाल और थिएम भी नहीं लेंगे ओलंपिक में हिस्सा
राफेल नडाल ने सबसे पहले घोषणा की थी कि वह विंबलडन और ओलंपिक दोनों में हिस्सा नहीं लेंगे। डॉमिनिक थिएम चोटिल होने के कारण विंबलडन से बाहर हुए हैं और वह ओलंपिक के लिए भी तय समय में फिट नहीं हो सकेंगे। रोजर फेडरर ने ओलंपिक को लेकर अपना मत अब तक साफ नहीं किया है और उनका कहना है कि विंबलडन के बाद ही वह इसको लेकर कोई निर्णय ले सकेंगे।