दूसरे टी-20 में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
पुणे में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत को 16 रन से हराकर फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए दासुन शनाका (56*) और कुसल मेंडिस (52) के अर्धशतकों की बदौलत 206/6 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (51) और अक्षर पटेल (65) के अर्धशतकों के बावजूद 190/8 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
श्रीलंका ने पॉवरप्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दिलाई। मेंडिस के अर्धशतक लगाने के बाद चरित असलंका ने 19 गेंदों में 37 रन बनाए। आखिरी ओवरों में शनाका ने आक्रामक अर्धशतक लगाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जवाब में भारत ने 57 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में अक्षर और सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी रही।
मेंडिस ने लगाया 11वां अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए कुसल मेंडिस ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। श्रीलंका में उनसे ज्यादा अर्धशतक सिर्फ तिलकरत्ने दिलशान (13) और कुसल परेरा (12) ने लगाए हैं। अपनी पारी के दौरान मेंडिस ने पथुम निसानका के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े थे। उनके अब 53 मैचों में 130 की स्ट्राइक रेट से 1,139 रन हो गए हैं।
सबसे तेज टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने शनाका
दसुन शनाका ने 22 गेंदों में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं। शनाका से पहले श्रीलंका के लिए सबसे तेज टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम था, जिन्होंने 2007 में केन्या के खिलाफ 21 गेंदों में पचासा पूरा किया था।
अर्शदीप ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए आज का दिन बेहद खराब रहा। उन्होंने अपने दो ओवर में 37 रन लुटाए। बेरंग नजर आ रहे अर्शदीप ने आज अपने पहले ओवर में लगातार तीन नो बॉल फेंकी। वह एक ही ओवर में नो बॉल की हैट्रिक करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने मैच में कुल पांच नो बॉल की। वह एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा नो बॉल करने वाले गेंदबाज बने हैं।
अक्षर ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए केवल 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है। अक्षर का इस फॉर्मेट में यह उनका पहला अर्धशतक है। अक्षर ने 31 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और 20वें ओवर में आउट हो गए। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए शिवम मावी ने भी आक्रामक शॉट लगाए। उन्होंने 15 गेंदों में 26 रन का योगदान दिया।
सूर्यकुमार ने लगाया 13वां अर्धशतक
सीरीज के पहले टी-20 में 7 रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने आज के मैच में शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की। क्रीज पर टिक जाने के बाद सूर्यकुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13 अर्धशतक लगाया। उन्होंने 36 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाए।
उमरान ने झटके तीन विकेट
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने चार ओवरों में 48 रन देकर तीन विकेट लिए। यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। उमरान ने चरित असलंका और वानिंदु हसरंगा को लगातार गेंदों (16वें ओवर) पर आउट किया था।
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
क्रिकबज्ज के मुताबिक, जनवरी 2010 के बाद पहली बार श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। यह 2018 के बाद से (69 मैचों के बाद) किसी भी टीम के खिलाफ श्रीलंका ने पहली बार 200 से अधिक स्कोर बनाया है। सूर्यकुमार-अक्षर ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। यह छठे या उससे निचले क्रम में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।