Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: X/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Sep 22, 2023
08:00 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 77 गेंदों पर 92.21 की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके भी लगाए। एडम जैम्पा ने उन्हें LBW आउट किया। यह रुतुराज के वनडे करियर का पहला अर्धशतक है। एशियाई खेलों से पहले उनकी यह पारी भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत है।

प्रदर्शन

मौके का पूरा फायदा उठाया

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मिले मौके का 26 साल के रुतुराज ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 6 अक्टूबर, 2022 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ लखनऊ में वनडे डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने अब तक सिर्फ तीन ही वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 3 पारियों में उन्होंने 32.67 की औसत और 73.68 की स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर के पहले दो वनडे में सिर्फ 27 रन बनाए थे।

प्रदर्शन

142 रन की साझेदारी की

रुतुराज और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 142 रनों के साझेदारी हुई। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 276 रन पर ढेर हो गई थी। कंगारू टीम की ओर से डेविड वार्नर ने 52, स्टीव स्मिथ ने 41, मार्नस लाबुशेन ने 39, जोश इंगलिस ने 45 और कैमरून ग्रीन ने 31 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की झोली में 1-1 विकेट आया।