LOADING...
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मोहम्मद शमी ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े
मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मोहम्मद शमी ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े

Sep 22, 2023
05:54 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को यादगार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने विरोधी टीम के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए उनकी कमर तोड़कर रख दी। शमी ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई है। आइए शमी के वनडे क्रिकेट आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा शमी का प्रदर्शन 

शमी ने 5.10 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर के स्पैल में 51 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। शमी ने पारी की शुरुआत में मिचेल मार्श (4) को जल्दी आउट कर टीम का शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ (41), मार्कस स्टोइनिस (29), मैथ्यू शॉर्ट (2) और सीन एबॉट (2) के विकेट भी अपने झोली में डाले। शमी के अलावा रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिए।

रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज

शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले पूर्व गेंदबाज कपिल देव (5/43, नॉटिंघम 1983) और अजीत अगरकर (6/42, मेलबर्न 2004) भी ऐसा करनामा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ओवरऑल 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में शमी का नंबर 7वां है। उनके अलावा रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, मुरली कार्तिक और युजवेंद्र चहल भी ऐसा कर चुके हैं।

रिपोर्ट

वनडे में भारत के 10वें सबसे सफल गेंदबाज 

अनुभवी गेंदबाज शमी (170) इस प्रारूप में भारतीय टीम की ओर से 10वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले का नाम है। कुंबले के नाम 269 मैचों में 334 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद सूची में दूसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ (315) हैं। इसके बाद अगरकर (288), जहीर खान (269), हरभजन सिंह (265), कपिल (253), जडेजा (201), वेंकटेश प्रसाद (196) और इरफान पठान (173) हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है शमी का वनडे करियर 

33 साल के शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। दाएं हाथ के गेंदबाज शमी ने अब तक 93 मैचों में 25.42 की औसत से 170 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 5.57 की रही है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। शमी ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शमी 93 वनडे मैचों के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। इस सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (180) हैं। इन दोनों के बाद ट्रेंट बोल्ट (169), ब्रेट ली (164) और मोर्ने मोर्केल (156) हैं।