Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शुभमन गिल ने जमाया वनडे करियर का 9वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं (तस्वीर: X/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शुभमन गिल ने जमाया वनडे करियर का 9वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Sep 22, 2023
08:04 pm

क्या है खबर?

भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (74) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक जमा दिया। गिल के वनडे क्रिकेट करियर का 9वां अर्धतक है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ यह गिल की इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ पारी है। आइए गिल की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही गिल की पारी और साझेदारी 

गिल ने इस अपने घरेलू मैदान मोहाली पर खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की और टीम को दमदार शुरुआत देते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने पारी में 117.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 74 रन बनाए। उन्होंने पारी में 6 चौके और 2 आसमानी छक्के जमाए। गिल ने पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (71) के साथ मिलकर 130 गेंदों में 142 रनों की उपयोगी साझेदारी निभाई।

रिपोर्ट

गिल के वनडे करियर पर एक नजर  

दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने अपने वनडे करियर में अब तक केवल 34 मैच ही खेले हैं। इतनी ही पारियों में वह अब तक 64.75 की औसत और 102.60 की स्ट्राइर रेट से 1,813 रन बना चुके हैं। वह 9 अर्धशतकों के अलावा अब तक 5 शतक भी जमा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 208 रन का है। गिल ने अपने 5 वनडे शतकों में से 4 शतक इसी साल जमाए हैं।