LOADING...
भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को हराया, सीरीज को 2-2 से बराबरी पर किया समाप्त 
बेहद रोमांचक रहा ओवल टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को हराया, सीरीज को 2-2 से बराबरी पर किया समाप्त 

Aug 04, 2025
04:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में खेले गए सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 6 रन से हरा दिया। जीत के लिए मिले 374 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम जो रूट (105) और हैरी ब्रूक (111) के शतकों के बावजूद हासिल नहीं कर सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से रोचक रहा मुकाबला 

भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (64) और हैरी ब्रूक (53) के अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (118) के शतक की बदौलत 396 रन बनाए। आखिर में इंग्लैंड से रूट और ब्रूक ने उम्दा पारियां खेलीं, लेकिन पूरी टीम 367 रन पर सिमट गई।

एटकिंसन 

एटकिंसन ने भारत के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल लिया 

इंग्लिश तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने भारत की पहली पारी के दौरान 21.4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 33 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और भारत के खिलाफ पहला ही 5 विकेट हॉल रहा। इसी तरह यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी दर्ज हुआ। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान 127 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की।

जायसवाल 

जायसवाल ने लगाया शतक 

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी (118) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का छठा और इंग्लैंड की धरती पर दूसरा शतक रहा। इस टीम के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने चौथा शतक लगाया। इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 19 पारियों में 62.38 की औसत के साथ 1,123 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

सिराज 

सिराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए 

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 86 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। इस दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 विकेट पूरे किए। सिराज ने नवंबर 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 101 मैचों की 134 पारियों में अपने 200 विकेट पूरे किए थे। वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे।

ब्रूक 

ब्रूक ने भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक लगाया 

ब्रूक ने अपनी दूसरी पारी में 98 गेंदों में 111 रन बनाए। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए। इंग्लैंड ने जब 106 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब ब्रूक क्रीज पर आए। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्हें एक जीवनदान भी मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। यह भारत के खिलाफ ब्रूक का दूसरा शतक रहा।

रूट 

रूट ने लगाया अपना 39वां टेस्ट शतक 

जीत के लिए मिले 374 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में जब 82 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक छोर से डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने ओवल टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सत्र के दौरान अपना शतक पूरा किया। यह रूट के टेस्ट करियर का 39वां शतक और भारत के खिलाफ 13वां शतक रहा।

शतक 

टेस्ट शतकों के मामले में रूट ने संगाकारा को पीछे छोड़ा 

रूट अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा (38) को पीछे छोड़ा है। बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (51) ने लगाया है। टेस्ट प्रारूप में रूट से ज्यादा शतक सिर्फ तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (45) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (41) ने लगाए हुए हैं।

अन्य रिकॉर्ड्स 

रूट ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स 

रूट ने अपनी दूसरी पारी का 25वां रन बनाने ही WTC में अपने 6,000 रन पूरे किए। वह WTC के इतिहास में इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने। रूट ने तीसरी बार भारत के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाए हैं। वह भारतीय टीम के विरुद्ध सर्वाधिक बार ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में (सभी प्रारूप को मिलाकर) यह रूट का भारत के विरुद्ध कुल 16वां शतक रहा।

नायर 

नायर ने लम्बे अंतराल के बाद 50+ स्कोर बनाया 

करुण नायर ने अपनी पहली पारी में 109 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक रहा। नायर ने 8 साल और 227 दिन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सिर्फ दूसरा 50+ रन का स्कोर बनाया। इससे पहले उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक (303*) लगाने का कारनामा किया था। दूसरी पारी में नायर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

गिल 

गिल ने कप्तानी करते हुए अपनी पहली ही सीरीज में किया कमाल 

गिल ने सीरीज में 5 मुकाबले खेले और इसकी 10 पारियों में 75.40 की उम्दा औसत के साथ 754 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 4 शतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा। गिल किसी एक सीरीज में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने। उन्होंने सुनील गावस्कर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ गावस्कर ने 1978-79 में 9 पारियों में 91.50 की औसत के साथ 732 रन बनाए थे।

जडेजा 

रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज में बनाए सर्वाधिक 50+ स्कोर

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सभी 5 टेस्ट में हिस्सा लिया, जिसकी 10 पारियों में 86 की शानदार औसत से 516 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया। वह इस सीरीज में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके साथ-साथ वह किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

सिराज 

सिराज ने दूसरी पारी में लिया 5 विकेट हॉल 

सिराज ने जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 104 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने मैच के आखिरी दिन 3 विकेट चटकाए। यह मौजूदा सीरीज में सिराज का दूसरा 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने मौजूदा सीरीज में कुल 23 विकेट लिए। वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। ओवल टेस्ट में उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 सफलताएं हासिल की।

अन्य रिकॉर्ड्स 

मैच में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स 

यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे कम अंतर से जीत है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में वानखेड़े टेस्ट को 13 रन से जीता था। सिराज अब इंग्लैंड में एक सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले बुमराह ने 2021-22 में 23 ही विकेट लिए थे। भारत ने ओवल के मैदान पर अपना तीसरा टेस्ट मैच जीता।