
ओवल टेस्ट: गस एटकिंसन ने भारत के खिलाफ पहली बार झटका 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5वें और अंतिम टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा और भारत के खिलाफ पहला ही 5 विकेट हॉल रहा है। इसी तरह यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन बनाकर ढेर हो गई।
गेंदबाजी
कैसी रही एटकिंसन की गेंदबाजी?
द ओवल के पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को एटकिंसन ने 10 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (2) के रूप में न केवल पहला झटका दिया, बल्कि मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जार रही और उन्होंने ध्रुव जुरेल (19), वाशिंगटन सुंदर (26), मोहम्मद सिराज (0) और प्रसिद्ध कृष्णा (0) को भी आउट किया। उन्होंने 21.4 ओवर में 8 मेडन के साथ केवल 33 रन खर्च किए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें एटकिंसन के विकेट
Jaiswal. Jurel. Sundar. Siraj. Krishna.
— England Cricket (@englandcricket) August 1, 2025
Five of the best from Gus Atkinson 😍
🤝 @IGcom pic.twitter.com/ymue2lnlks
करियर
कैसा रहा है एटकिंसन का टेस्ट करियर?
एटकिंसन ने साल 2024 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 13 मैच की 24 पारियों में 21 की औसत और 3.60 की इकॉनमी से 60 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 विकेट का रहा है। बल्लेबाजी में भी वह 16 पारियों में 23.47 की औसत से 352 रन बनाने में सफल रहे हैं।
प्रदर्शन
इंग्लैंड में कैसा रहा है एटकिंसन का प्रदर्शन?
एटकिंसन का इंग्लैंड में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 15 पारियों में 18.90 की औसत और 3.82 की इकॉनमी से 42 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इंग्लैंड में ही आया है। उन्होंने अपने सभी 5 विकेट हॉल और मैच में 10 विकेट हॉल इंग्लैंड में लिए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में ही 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
पारी
कैसी रही भारत की पहली पारी?
भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहली पारी में काफी निराशजनक रही है। टीम सिर्फ 224 रन पर ढेर हो गई। कोई भी भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया। करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। उनके अलावा साई सुदर्शन (38), शुभमन गिल (21) और साई सुदर्शन क्रीज पर टिकने के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। एटकिंसन के अलावा इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 16 ओवर में 57 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए।