LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत: जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया, ये बनाए रिकॉर्ड्स
जो रूट ने जड़ा शतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम भारत: जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया, ये बनाए रिकॉर्ड्स

Aug 03, 2025
09:11 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ओवल टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 39वां शतक रहा। इस बीच उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी भी की। भारतीय टीम के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली उनकी 13वीं शतकीय पारी रही। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

बेहतरीन रही रूट की पारी 

जीत के लिए मिले 374 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में जब 82 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में एक छोर से डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने ओवल टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सत्र के दौरान अपना शतक पूरा किया। ओवल टेस्ट की अपनी पहली पारी में उन्होंने 29 रन बनाए थे।

WTC 

WTC में कुल 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने रूट 

रूट ने अपनी दूसरी पारी का 25वां रन बनाने ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपने 6,000 रन पूरे किए। वह WTC के इतिहास में इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने। रूट ने मौजूदा WTC चक्र (2025-27) की भी शानदार शुरुआत की है। अपनी पहली सीरीज खेलते हुए वह 5 मैचों की 10 पारियों में 55 से ज्यादा की औसत से 500 से अधिक रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़े हैं।

शतक 

टेस्ट शतकों के मामले में रूट ने संगाकारा को पीछे छोड़ा 

रूट अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा (38) को पीछे छोड़ा है। बता दें कि टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (51) ने लगाया है। टेस्ट प्रारूप में रूट से ज्यादा शतक सिर्फ तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (45) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (41) ने लगाए हुए हैं।

रिकॉर्ड 

रूट ने तीसरी बार भारत के खिलाफ बनाए 500+ रन 

रूट ने तीसरी बार भारत के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाए हैं। वह भारतीय टीम के विरुद्ध सर्वाधिक बार ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में एवर्टन वीक्स, जहीर अब्बास, यूनिस खान, गैरी सोबर्स और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है। इन सभी बल्लेबाजों ने भारत के विरुद्ध 2 बार टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाए थे।

जानकारी

घरेलू टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने रूट 

यह इंग्लैंड में जो रूट का 24वां टेस्ट शतक रहा। यह घरेलू टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक शतक हैं। इससे पहले रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने ने अपने-अपने घर पर खेलते हुए 23 शतक बनाए थे।

आंकड़े 

बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर 

रूट ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ नागपुर में खेला था। उन्होंने अब तक 158 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इसकी 288 पारियों में 51.23 की उम्दा औसत के साथ 13,500 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 39 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वह इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।