
तीसरा वनडे: भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 352 रनों का लक्ष्य, 4 बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 351/5 का स्कोर बनाया है। भारत से शुभमन गिल (85), ईशान किशन (77), संजू सैमसन (51) और हार्दिक पांड्या (70*) ने अर्धशतक लगाए।
वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए। कैरेबियाई टीम के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए।
आइए भारतीय टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
साझेदारी
गिल और किशन ने की शतकीय साझेदारी
गिल और किशन ने अपने-अपने अर्धशतक लगाए और पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी करते हुए जोरदार शुरुआत दिलाई।
गिल ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाते हुए 92 गेंदों में 85 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाते हुए 64 गेंदों में 77 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए।
किशन
किशन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
किशन ने एक अहम उपलब्धि हासिल की है। वह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे प्रारूप में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने सीरीज के शुरुआती 2 वनडे में 52 और 55 रन के स्कोर किए। इसके अलावा किशन 3 मैचों की वनडे सीरीज सीरीज में 3 अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ छठे भारतीय बने हैं।
वह अब क्रिस श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और श्रेयस अय्यर की सूची में शामिल हुए हैं।
सैमसन
सैमसन ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
भारतीय टीम ने 154 रन के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ (8) के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया और महज 39 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैमसन 41 गेंदों में 2 चौकों और 4 बड़े छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली।
साझेदारी
सूर्यकुमार और हार्दिक ने की अर्धशतकीय साझेदारी
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया।
सूर्यकुमार 30 गेंद में 35 रन बनाकर 309 के टीम स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके बाद आखिरी ओवरों में हार्दिक ने आक्रामक पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक लगाया और टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचा दिया।
हार्दिक ने 52 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए।
गेंदबाजी
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज से गुडाकेश मोती सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 10 ओवर में 38 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
काइल मेयर्स ने 4 ओवर में 25 रन दिए।
अलजारी जोसेफ ने अपने 10 ओवर में 77 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
यानिक कैरिया ने 8 ओवर में 58 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया।
शेफर्ड ने 73 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।