Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत, तीसरा वनडे: शुभमन गिल ने बनाए 85 रन, जानिए उनके आंकड़े 
शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

वेस्टइंडीज बनाम भारत, तीसरा वनडे: शुभमन गिल ने बनाए 85 रन, जानिए उनके आंकड़े 

Aug 01, 2023
10:02 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार अर्धशतक (85) लगाया। यह उनके वनडे करियर का छठा और मौजूदा सीरीज में पहला अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने ईशान किशन (77) के साथ मिलकर 143 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई है। आइए गिल की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही गिल की पारी 

सलामी बल्लेबाजी गिल ने पारी के नौवें ओवर में 3 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की और 51 गेंदों में अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से उन्हें किशन का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। वह 92 गेंदों में 85 रन की पारी खेलकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए।

वनडे करियर 

गिल के वनडे करियर पर एक नजर 

गिल ने अपने युवा वनडे करियर में प्रभावित किया है। उन्होंने 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया था। अब तक वह 27 मैचों में लगभग 65 की औसत के साथ 1,400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। गिल उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो वनडे प्रारूप में दोहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 208 रन की पारी खेली थी।

आंकड़े 

वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे रहे हैं गिल के आंकड़े 

गिल को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विरुद्ध बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक 6 वनडे में 81.75 की औसत के साथ 300 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच वह 98* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। बता दें कि गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।

लेखा-जोखा 

भारत ने दिया 352 रनों का लक्ष्य 

टॉस हारकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन का स्कोर बनाया है। भारत से गिल के अलावा ईशान किशन (77), संजू सैमसन (51) और हार्दिक पांड्या (70*) ने अर्धशतक लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए। कैरेबियाई टीम के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए।