वेस्टइंडीज बनाम भारत, तीसरा वनडे: संजू सैमसन ने 39 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 51 रन की बेहतरीन पारी खेली।
बता दें कि यह मौजूदा सीरीज में सैमसन के बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही।
आइए उनकी पारी और वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
सैमसन ने 39 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भारतीय टीम ने 154 रन के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उन्होंने महज 39 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैमसन 41 गेंदों में 2 चौकों और 4 बड़े छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली।
वनडे करियर
सैमसन के वनडे करियर पर एक नजर
सैमसन ने 2021 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 13 वनडे खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में 55.71 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 104.00 का रहा है।
वह अब तक के सीमित वनडे करियर में 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 86 रन रहा है, जो उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
लेखा-जोखा
भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर
टॉस हारकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन का स्कोर बनाया है।
भारत से सैमसन के अलावा शुभमन गिल (85), ईशान किशन (77) और हार्दिक पांड्या (70*) ने अर्धशतक लगाए।
वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए। कैरेबियाई टीम के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए।