वेस्टइंडीज बनाम भारत, तीसरा वनडे: ईशान किशन ने लगाया लगातार तीसरा अर्धशतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे में अर्धशतक (77) लगाया। खास बात यह है कि यह उनके बल्ले से निकलने वाली लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी रही। अपनी पारी के दौरान उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 143 रन की साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही किशन की पारी
पारी के दूसरे ओवर के दौरान ही किशन को जीवनदान मिल गया। काइल मेयर्स की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे कीसी कार्टी ने किशन का कैच छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। वह 64 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए।
किशन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
किशन ने एक अहम उपलब्धि हासिल की है। वह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे प्रारूप में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने सीरीज के शुरुआती 2 वनडे में 52 और 55 रन के स्कोर किए। इसके अलावा किशन 3 मैचों की वनडे सीरीज सीरीज में 3 अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ छठे भारतीय बने हैं। वह अब क्रिस श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और श्रेयस अय्यर की सूची में शामिल हुए हैं।
कैसा रहा है किशन का वनडे करियर?
इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है, इससे ठीक पहले किशन ने निरंतर रन बनाकर अपना दावा मजबूत किया है। उन्होंने 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया था। अब तक किशन ने 17 वनडे की 16 पारियों में 46.26 की औसत और 107.43 की स्ट्राइक रेट से 694 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। वह वनडे करियर में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा रहा है किशन का प्रदर्शन
किशन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विरुद्ध अब तक 4 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53.00 की औसत के साथ 212 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 105.47 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर उन्होंने 3 मैच खेले हैं, जिसमें 61.33 की उम्दा औसत और 111.51 की आक्रामक स्ट्राइक रेट के साथ 184 रन बना लिए हैं।