वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की दूसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 87 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉट एडवर्ड्स के अर्धशतक (68) के बावजूद सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ही ढेर हो गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
नीदरलैंड ने इस तरह दर्ज की जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 63 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। संकट की घड़ी में वेस्ली बर्रेसी ने 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एडवर्ड्स ने अर्धशतक लगाया और टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश ने 69 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद भी विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और टीम सस्ते में सिमट गई। बांग्लादेश से मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
एडवर्ड्स ने लगाया अपना 15वां अर्धशतक
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए एडवर्ड्स ने अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 76.40 की स्ट्राइक रेट से 89 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। एडवर्ड्स ने साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (38) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी भी की।
एडवर्ड्स के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
एडवर्ड्स ने इस मुकाबले में अहम पारी खेलने के साथ ही विशेष उपलब्धि भी अपने खाते में दर्ज करवा ली। डच टीम की ओर से एडवर्ड्स (15) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50 से अधिक की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रेयान टेन डोशेट (14) को पीछे छोड़ दिया है। इनके बाद सूची में टॉम कूपर (13), मैक्स ओडाउड (10) और एरिक स्जवार्जिस्की (10) का नाम है।
शाकिब ने गेंदबाजी में बनाया ये रिकॉर्ड
शाकिब अल हसन ने अपने 10 ओवरों में 37 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया। शाकिब (41) ने वनडे विश्व कप में विकेटों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज इमरान ताहिर (40) को पीछे छोड़ दिया। शाकिब वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 10वें नंबर पर हैं। बांग्लादेशियों में उनका स्थान पहला है। इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (71) के नाम दर्ज है।
नीदरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ जीता अपना दूसरा मैच
यह नीदरलैंड क्रिकेट टीम की बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दूसरी जीत है। बता दें कि 2010 में पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, उस मैच को नीदरलैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। बांग्लादेश ने सिर्फ 1 बार नीदरलैंड को वनडे में हराया है। वनडे विश्व कप 2011 में बांग्लादेश ने डच टीम के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
पॉल वैन मीकेरेन ने लिए 4 विकेट
बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर के दौरान पॉल वैन मीकेरेन ने नजमुल हसन शांतो (9) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान शाकिब (9) को विकेटकीपर एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया। मीकेरेन की अच्छी गति और उछाल का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (1) को बोल्ड करते हुए तीसरा विकेट लिया। उन्होंने तस्कीन अहमद (11) के रूप में अपना चौथा विकेट लिया। उन्होंने 7.2 ओवर में 23 रन दिए।
अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंचा नीदरलैंड
यह नीदरलैंड की 6 मैचों में दूसरी जीत है। अंक तालिका में डच टीम अब 4 अंको (-1.277) के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश की यह 6 मैचों में 5वीं हार है। शाकिब के नेतृत्व में टीम अब 9वें स्थान पर खिसक गई है। इस हार के साथ ही बांग्लादेश अब सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका और भारत क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।